कलेक्टर ने ली जिला नियमितिकरण समिति की बैठक, 5 हजार 516 प्रकरणों में से 230 प्रकरणों को अधिरोपित शास्ति जमा नहीं किए जाने के कारण निरस्त करने के दिए निर्देश
November 30, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
राजनांदगांव, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज जिला नियमितिकरण समिति की बैठक ली। उन्होंने कुल 5 हजार 516 प्रकरणों में से 230 प्रकरणों की अधिरोपित शास्ति जमा नहीं किए जाने के कारण निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिति के द्वारा खैरागढ़ नगरीय निकाय क्षेत्र एवं राजनांदगांव नगर पालिक क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 में आदर्श आचार संहित लागू होने के कारण इनसे संबंधित प्रकरणों को छोड़कर शेष जिला राजनांदगांव अंतर्गत सभी निवेश क्षेत्रों में लंबित प्रकरण निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के बाद खैरागढ़ नगरीय क्षेत्र एवं नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 17 के प्रकरणों को निरस्त किए जाने संबंधी कार्रवाई समिति द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर आयुक्त नगर पालिक निगम श्री आशुतोष चतुर्वेदी, उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री सूर्यभान सिंह ठाकुर उपस्थित थे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।