चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में रेल मंडल को टिकट चेकिंग से 92 हजार 810 मामले पकड़े जिनसे 5 करोड़ 37 लाख 97 हजार रुपये का राजस्व हुआ प्राप्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

मण्डल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक विकास कुमार कश्यप के नेतृत्व में बिलासपुर मण्डल में वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम तिमाही (अप्रैल से जून 2023 तक) में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की टिकट जांच अभियान चलाया गया |

इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 59 हजार 500 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित 03 करोड़ 98 लाख 62 हजार रुपये वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 28 हजार 710 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित 01 करोड़ 34 लाख 51 हजार रुपये वसूल किया गया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 4600 मामले पकड़े गए, जिनसे 04 लाख 84 हजार रुपये वसूला गया।

इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही (अप्रैल से जून 2023 तक) की अवधि में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के कुल 92 हजार 810 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल 05 करोड़ 37 लाख 97 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

यात्रियों से आग्रह है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है।  इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अतः प्रतीक्षा सूची, ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही अपनी सुरक्षा व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें | एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिये फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करें। रेलगाडी राष्ट्रीय सम्पत्ति है, कृपया इसे साफ-सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!