लूट के आरोपी 24 घंटे के भीतर किए गए गिरफ्तार, लूट का माल एन्ड्राइड मोबाईल फोन एवं नगदी रकम बरामद, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 406/2023 धारा 392, 34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शुभम पटेल उर्फ शुभ पिता श्री शिवराम पटेल उम्र 27 वर्ष सा० छातापाठ थाना उरगा जिला कोरबा, हा०मु० कांशीनगर नूरी मस्जिद के पास थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा का चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया था कि दिनांक 28 जून 2023 के रात 11:00 बजे के आसपास वह अपने मोटर सायकल से बच्चे के लिए दूध लेने के लिए घंटाघर ठेले के पास गया था। वहां पर रांझा कंसारी एवं सोनू अर्केल दोनों निवासी सुभाष ब्लाक नर्सरी मोहल्ला का मिले, जो इसे बोले कि हमारे पास मोटर सायकल नहीं हैं, आप हमारा मदद कर दो और हमें मुड़ापार हेलीपेड के पास छोड़ दो, उनके बोलने पर यह उनका मदद करने के नाते उनको अपने मोटर सायकल से बैठाकर मुड़ापार के पास ले गया, जो इसे बोला कि कब्रिस्तान के पास वाला भवन के पास छोड़ देना, यह उनको उनके बताये जगह पर लेकर गया, वहां पर पहले सतीश बेला और राम साहू शराब पी रहे थे। जैसे ही यह वहां पर पहूंचा तो सोनू अर्केल, रांझा कंसारी, सतीश बेला और राम साहू सब मिलकर इसे मारने पीटने का भय दिखाकर इसके पास से एक काला रंग का लेविस कम्पनी का पर्स तथा उसके अंदर नगदी रकम 8,300/- रूपये, इसका आधार कार्ड का मूल प्रति, 02. रियलम भी नार्जी 58 ए प्राईम का एन्ड्राईड मोबाईल फोन जिसमें जियो कम्पनी का सिम – 8959382593 एवं सिम नम्बर – 7441194468 लगा था कीमती 8,000/- रूपये, 03. चांदी का ब्रेसलेट कीमत करीबन 3,500/- रूपये, 04. कान का सोना का बाली कीमत करीबन 10,000/- रूपये कुल कीमत करीबन 29,800/- रूपये को लूट कर ले गये है, जिसका रिपोर्ट दर्ज कराया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 406/2023 धारा 392, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यू. उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा व श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री विश्वदीपक त्रिपाठी को अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया, तब वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की गई, पतासाजी के क्रम में लूटेरों की पतासाजी हेतु मुखीबर का जाल फैलाया गया।

इसी दौरान चौकी प्रभारी मानिकपुर उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि लूट करने वाले आरोपी सोनू अर्केल, रांझा कंसारी, सतीष बेला और राम साहू मुड़ापार की अस्पताल कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में छिपे हैं, जिनको पकड़ने हेतु टीम तैयार कर मुड़ापार में पकड़ा गया। जिनको पृथक-पृथक पूछताछ करने पर पहले तो गुमराह करते रहे, जो पुलिस टीम के द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर टूट गये और लूट की मशरूका को बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से धारा सदर में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर उनिरीक्षक प्रेमचंद साहू, प्रधान आरक्षक अवधेश यादव, आरक्षक संजय रात्रे, आरक्षक संदीप सिंह, आरक्षक प्रदीप राठौर, आरक्षक अशोक पाटले, आरक्षक कृष्णा पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम पता आरोपी –

 01. सोनू अर्केल पिता चुन्नीलाल अर्केल उम्र 24 वर्ष सा० मुड़ापार बाई पास रोड एसईसीएल बेरियर के पास चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा

02. रांझा कंसारी पिता दुकालू कंसारी उम्र – 31 वर्ष सा० एसईसीएल हॉस्पिटल के पीछे मुड़ापार कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा

03. सतीश बेला पिता गोविंद बेला उम्र 24 वर्ष सा० एसईसीएल हॉस्पिटल के पीछे मुड़ापार कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा

04. राम साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 24 वर्ष सा० मुड़ापार बाईपास रोड लकटी टाल के पास चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!