रास्ता रोक कर मारपीट करने के मामले में थाना प्रतापपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं सहित एससीएसटी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

थाना प्रतापपुर में आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 294, 506, 323, 34 भादवि एवं धारा 3-1 (आर-एस), 3-2 (व्ही)(क) एससीएसटी एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11 जुलाई 2023 को ग्राम सरहरी निवासी कलिन्दर राम सांडिल्य ने थाना प्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मंगलवार की सुबह ग्राम मायापुर से पैदल घर सरहरी जाने निकला था, मायापुर में रोड़ बनाने का काम चलने पर वहीं रोड़ किनारे ग्रेडर मशीन के पास पहुंचा तो ग्रेडर मशीन का आपरेटर अभिषेक पटेल, उसका साथी कृष्ण पटेल व सोनू राठौर के द्वारा रास्ता रोककर गाली-गलौज कर मोबाईल चोरी किए हो कहकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किए। बाद में इसके परिजन वहां खोजते हुए आए और इसे घर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना प्रतापपुर ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 294, 506, 323, 34 भादवि एवं धारा 3-1 (आर-एस), 3-2 (व्ही)(क) एससीएसटी एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देकर आरोपी अभिषेक पटेल पिता विजय पटेल उम्र 21 वर्ष ग्राम बिरहोली, थाना रिखी, जिला कटनी, कृष्ण पटेल पिता दामोदर पटेल उम्र 20 वर्ष ग्राम बड़ागांव, चौकी गेलहरी, थाना कोठला जिला कटनी एवं सोनू राठौर पिता मोतीलाल उम्र 19 वर्ष ग्राम चांदपुर, थाना जैतहरी, जिला अनूपपपुर को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, जिनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त कर तीनों आरोपियों गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केरकेट्टा व उनकी टीम सक्रिय रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!