सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान ‘नवाबिहान’ के अंतर्गत लगातार कार्यवाही जारी : पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते आरोपी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान ‘नवाबिहान’ के अंतर्गत लगातार कार्यवाही जारी : पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते आरोपी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

July 12, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी के कब्जे से कुल 03 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत लगभग 60 हजार रुपये किया गया बरामद

थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 428/23 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : थाना कोतवाली पेट्रोलिंग टीम को घटना दिनांक 11 जुलाई 23 को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि विक्रम गढ़वाल नामक व्यक्ति अपने हाथ में सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में गांजा रखकर बिक्री करने हेतु खैरबार रोड़ नहर पुलिया के पास खड़ा होकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर विधिवत कार्यवाही करते हुए संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।

संदेही द्वारा अपना नाम विक्रम गढ़वाल उर्फ़ चमरू आत्मज रुपसाय गढ़वाल उम्र 40 वर्ष साकिन खैरबार पुराना पंचायत भवन के पास अम्बिकापुर का होना बताया। संदेही के कब्जे में रखे सफ़ेद रंग के प्लास्टिक झोला में रखे समान के बारे में पूछताछ करने पर टालमटोल करना लगा। जो संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर विधिवत कार्यवाही करते हुए संदेही के कब्जे में रखे झोला की तलाशी ली गई। जो झोला में प्लास्टिक पन्नी में भूरा रंग के टेप से लिपटा 02 पैकेट प्राप्त हुआ, जिसे खोल कर देखने पर 03 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया। जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 428/23 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग, सहायक उपनिरीक्षक मनोज उपाध्याय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक इदरीश खान, आरक्षक रुपेश महंत, आरक्षक अमित राजवाड़े, आरक्षक कुंदन सिंह, सैनिक राकेश कुशवाहा सम्मिलित रहे।