अवैध निर्माणों के नियमितीकरण हेतु अंतिम तिथि में की गई है वृद्धि, नियमितिकरण के आवेदन अब 13 अगस्त तक कर सकते हैं जमा
July 13, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला नियमितिकरण प्राधिकारी डॉ. रवि मित्तल के द्वारा शासन की महत्वकांक्षी योजना का लाभ अधिक से अधिक आमजनों तक पहुचाने के लिए नियमितिकरण के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि में 30 दिन की वृद्धि की गई है। इस हेतु जिला नियमितिकरण प्राधिकारी के सचिव एवं सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश अधिकारी ने जिले के सर्व साधारण को समस्त विकासकर्ता व निर्माणकर्ता नियमितिकरण के आवेदन 13 अगस्त तक कार्यालय में जमा करने के लिए सूचित किया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितिकरण (संशोधन) अधिनियम 2022 के तहत 14 जुलाई 2022 से एक वर्ष के भीतर आवेदन प्राप्त किया जाना है। जिसमें 14 जुलाई 2022 तक अस्तित्व में आये आवासीय एवं गैर आवासीय तथा भूमि उपयोग का परिवर्तन कर किए गए, अनाधिकृत निर्माण का नियमितिकरण किया जाना है। उक्त अधिनियम व प्रावधानों के तहत् नियमितिकरण हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2023 की समय-सीमा निर्धारित है।