चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों के कब्जे से 02 नग बैटरी, रेस्टोरेंट का पर्दा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन किया गया बरामद, 48 घंटे के अंदर तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रविन्दर सिंह भामरा पिता स्वर्गीय हरविन्दर सिंह भामरा उम्र 35 साल सा. कमोदा विहार का थाना गांधीनगर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि शैलगिरी होटल में मैनेजर के पद पर पदस्थ हुँ।  दिनांक 10 जुलाई 23 के रात्रि में होटल बंद कर सभी कर्मचारी सो रहे थे। सुबह उठकर देखे तो किचन का ताला टूटा था और अंदर रखा 02 नग इन्वर्टर बैटरी, रेस्टोरेन्ट का पर्दा 01 नग, लगभग 500/- रुपये नगद को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 247/23  धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर संदेही साहिद उर्फ सालू पिता ताहिर हुसैन उम्र 22 साल सा. फारेस्ट बेरियर गोधनपुर थाना गांधीनगर, 2. राजेन्द्र कुमार नगेशिया पिता बुधराम नगेशिया उम्र 19 साल साकिन बसडीह थाना सामरी जिला बलरामपुर हा.मु. प्रतापपुर रोड वाटर पार्क के पास अम्बिकापुर, 3. अम्बिकेश गुप्ता पिता स्वर्गीय काशी चंद्र गुप्ता उम्र 37 साल सा. अग्रसेन वार्ड अम्बिकापुर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा होटल से 02 नग इन्वर्टर बैटरी, रेस्टोरेन्ट का पर्दा 01 नग चोरी करना स्वीकार किया गया। जो आरोपियों के निशानदेही पर 02 नग बैटरी एवं 01 नग पर्दा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध  सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेप्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, उपनिरीक्षक विजय दुबे, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक उमाशंकर साहू, आरक्षक अजय मिश्रा, आरक्षक कृष्णा खेस, आरक्षक प्रेमचंद, आरक्षक राजकुमार यादव, आरक्षक इजहार अहमद, आरक्षक अमरेश सिंह, सैनिक अनिल साहू सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!