स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय शालाओं में मतदाता जागरुकता के संबंध में विविध कार्यक्रम
July 15, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, गरियाबंद
आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं सभी निर्वाचनों में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ चलाए जा रहे है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
स्वीप कार्यक्रमों के तहत जिले के हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं महाविद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को रंगोली, निबंध, भाषण, वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक-नुक्कड़, पैदल रैली, मानव श्रृंखला, श्लोगन प्रतियोगिता, साइकिल रैली, त्यौहारों में रक्षाबंधन में मतदाता जागरूकता की राखी बांधना, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता दौड़ जैसे किसी एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने रंगोली बनाकर निर्वाचन गतिविधियों को प्रदर्शित किया।