पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में चलाया गया “मोर जशपुर मोर ऑटो अभियान”, यातायात पुलिस जशपुर द्वारा शहर में चलने वाले ऑटो वाहन का किया गया निरीक्षण
December 1, 2021वाहनों का रखरखाव एवं स्वच्छता, परमिट, बीमा, फिटनेस, आरसी, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र जांच की गई
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के द्वारा तीन पहिया वाहन ऑटो के संबंध में दिए गए निर्देशानुसार तीन पहिया वाहन ऑटो का निरीक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पांडेय के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी जशपुर राजेंद्र सिंह परिहार, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर के नेतृत्व में आज दिनांक 1.12. 2021 दिन बुधवार को यातायात पुलिस एवं जिला अस्पताल के टीम के द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में जशपुर अनुभाग के तीन पहिया वाहन ऑटो का माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के गाइडलाइन के अनुसार चेक किया गया।
वाहनों का रखरखाव एवं स्वच्छता, परमिट, बीमा ,फिटनेस, आरसी, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र जांच की गई जिसमें पूरे कागजात नहीं पाये जाने पर जल्द से जल्द कागजात पूर्ण करने एवं समस्त ऑटो चालकों को निर्धारित वर्दी पहने हेतु निर्देश दिया गया एवं मौके पर पेंटर बुलाकर रेडियम से 101 ऑटो में नंबर, ऑटो मालिक का नाम, चालक का नाम, मोबाइल नंबर लिखवाया गया एवं उपस्थित समस्त ऑटो चालकों का जिला चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा नेत्र, बीपी, शुगर की जांच की गई एवं प्राथमिक उपचार कर दवाई वितरण किया गया और अच्छे ईलाज हेतु सलाह दी गई।
अमित जिंदल सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर के द्वारा ऑटो चालकों को समझाइश देते हुए कहा गया कि तेज गति से वाहन ना चलाएं, क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाये, एंबुलेंस एवं आवश्यक सेवा वाली वाहनों को साइड देने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने एवं चालान संबंधी आवश्यक दस्तावेज रखने हेतु कहां गया।
एसडीओपी जशपुर राजेंद्र सिंह परिहार द्वारा ऑटो वाहन चालकों को समझाईस दिया गया कि ऑटो चलाते समय संपूर्ण दस्तावेज रखें वाहन की रखरखाव अच्छे से करें एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान देवें स्वास्थ्य खराब होने पर अच्छे से इलाज कराने को कहा गया। कार्यक्रम में डॉक्टर डीके अग्रवाल जिला चिकित्सालय जशपुर, अमित जिंदल सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर उपस्थित रहे।