जशपुर बाल कल्याण समिति ने थाना परिसर बगीचा में महिलाओं एवं बच्चों पर घटित अपराधों के संबंध में समझाईश देने कार्यशाला की गई आयोजित
December 1, 2021कार्यशाला में बड़ी संख्या में लगभग 200 स्कूली छात्र छात्राएं, आस पास के ग्रामों के 50 सरपंच सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. जिला जशपुर के तहसील मुख्यालय बगीचा के थाना बगीचा परिसर में जिला जशपुर बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती निर्मला जांगड़े की अध्यक्षता में महिलाओं एवं नाबालिग बच्चों के साथ घटित अपराधों के संबंध में समझाईश देने हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में महिलाओं एवं बच्चों के साथ घटित अपराधों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर अपराधों से बचाव हेतु उपयोगी मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के सदस्य विजय गुप्ता, सुभाष आर्यवर्ती, डोली कुशवाहा, इन्दु यादव एवं लगभग 200 स्कूली छात्र/छात्राओं तथा आस-पास क्षेत्र के 50 सरपंचों सहित सिरिल एक्का प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा, सकलूराम भगत उप निरीक्षक थाना प्रभारी बगीचा एवं थाना बगीचा स्टॉफ उपस्थित रहे।