ठड़गाबहरा में चक्का जाम, बलवा, मुआवजा पैसों की मांग कर ड्राइवरों को मारपीट करने वाले 1 अपचारी बालक एवं 4 आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार बलौदा पुलिस शीघ्र करेगी गिरफ्तार

ठड़गाबहरा में चक्का जाम, बलवा, मुआवजा पैसों की मांग कर ड्राइवरों को मारपीट करने वाले 1 अपचारी बालक एवं 4 आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार बलौदा पुलिस शीघ्र करेगी गिरफ्तार

July 16, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी (01) रवि कुमार कुर्रे उर्फ अशोक उम्र 25 वर्ष, (02) गोरखनाथ कुर्रे उर्फ बैगा  उम्र 38 वर्ष, (03) परदेसी कुर्रे उम्र 60 वर्ष, सभी साकिनान  ठड़गाबहरा बलौदा थाना बलौदा, (04) धर्मेंद्र कुमार दिवाकर उर्फ भोको उम्र 30 वर्ष साकिन करगिरी धौराभाठा थाना हरदी बाजार जिला कोरबा के विरूद्ध धारा 147, 341 294,506, 323,327, 427 भादवि के तहत् आरोपीयों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

विधि से संघर्षरत बालक को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  दिनांक 12.07.2023 को ठडगाबहरा चौक बलौदा में रोड एक्सीडेंट से परमेश्वर कुर्रे का देहांत हो जाने पर रवि कुर्रे, शिवनाथ भारद्वाज, परदेसी,  गोरखनाथ एवं अन्य लोगों के द्वारा मेन रोड में आने जाने वाले को रास्ता रोककर चक्का जाम कर फंसे हुए लोगों को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए परिजनों को मुआवजा, पैसा की मांग कर ड्राइवरों एवं वाहनों को मारपीट जिसे ड्राइवर को चोट आई थी कार एवं गाड़ियों के कांच की शीशा, लाइट को तोड़-फोड़ कर नुकसान किए की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

मुखबिर सूचना पर आरोपियों के निवास स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी (01) रवि कुमार कुर्रे उर्फ अशोक उम्र 25 वर्ष  (02) गोरखनाथ कुर्रे उर्फ बैगा उम्र 38 वर्ष (03) परदेसी कुर्रे उम्र 60 वर्ष सभी साकिनान  ठड़गाबहरा बलौदा थाना बलौदा  (04) धर्मेंद्र कुमार दिवाकर उर्फ भोको उम्र 30 वर्ष साकिन करगिरी धौराभाठा थाना हरदी बाजार जिला कोरबा  एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर घटना कारीत करना स्वीकार किए जाने से  दिनांक 15.07.2023 को आरोपी 01) रवि कुमार कुर्रे उर्फ अशोक उम्र 25 वर्ष  (02) गोरखनाथ कुर्रे उर्फ बैगा  उम्र 38 वर्ष (03) परदेसी कुर्रे उम्र 60 वर्ष सभी साकिनान  ठड़गाबहरा बलौदा थाना बलौदा  (04) धर्मेंद्र कुमार दिवाकर उर्फ भोको उम्र 30 वर्ष साकिन करगिरी धौराभाठा थाना हरदी बाजार जिला कोरबा को गिरफ्तार कर  न्यायिक  रिमांड पर भेजा गया, है तथा विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे  थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, प्र.आर.  जगदीश अजय , प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, आरक्षक हेमंत साहू , संतोष रात्रे , श्यामभूषण राठौर, जयराम बिंझवार, लखेश विश्वकर्मा, रामभरोश महेश राज, यूवराज का सराहनीय योगदान रहा।