हरेली त्योहार के मद्देनजर, अवैध शराब के विरुद्ध जिला पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत की गई कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

Advertisements
Advertisements

आरोपीगण – (01) मोतीराम बघेल उम्र 35 साल निवासी बरभांठा थाना नवागढ़, (02) संजय कोशले उम्र 21 साल निवासी केरा थाना नवागढ़, (03) श्रीमती प्रमिला कोसले उम्र 30 साल निवासी केरा थाना नवागढ़.

आरोपियों के कब्जे से बरामद कच्ची महुआ शराब – (01) मोती राम बघेल के कब्जे से 100 लीटर, (02) संजय कोसले के कब्जे से 110 लीटर, (03) श्रीमती प्रमिला कोसले से 105 लीटर.

सबरिया डेरा ग्राम कमरीद पामगढ़ में लावारिश हालत में 800 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, जिसका टीम द्वारा नष्टीकरण किया गया.

कुल कच्ची महुआ शराब बरामद 1,115 लीटर एवकीमत  1,11,500/-रुपये, आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16 जुलाई 2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम बरभांठा, केरा एवं थाना पामगढ़ क्षेत्र के सबरिया डेरा ग्राम कमरीद में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब लोगों के द्वारा बिक्री किया जाता है।  जिसकी सूचना पर विशेष टीम आबकारी एवं जिला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपियों से (01) मोती राम बघेल निवासी बरभांठा के कब्जे से 100 लीटर (02) संजय कोसले के कब्जे से 110 लीटर (03) श्रीमती प्रमिला कोसले से 105 लीटर तथा सबरिया डेरा ग्राम कमरीद पामगढ़ में लावारिश हालत में 800 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसे टीम द्वारा नष्टीकरण किया गया, कुल जुमला कच्ची महुआ शराब बरामद 1,115 लीटर कुल कीमत 1,11,500/-रुपये

आरोपियों के विरुद्ध थाना नवागढ़ में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में शैलेन्द्र पांडे उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर, निरीक्षक रंजीत सिंह कंवर, सहायक उपनिरीक्षक बी.पी.खांडेकर, प्रधान आरक्षक सरीफुद्दीन, आरक्षक चंद्रहास लहरे,  महिला आरक्षक रेणु कुजूर, महिला आरक्षक रचना शांते एवसंयुक्त टीम आबकारी विभाग का योगदान सराहनीय रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!