घरघोड़ा पुलिस के हाथ आया लूट, डकैती मामले का स्थायी वारंटी, पिछले 15 साल से पुलिस से लुक-छिप रहा था वारंटी…!
July 17, 2023घरघोड़ा पुलिस ने छेड़खानी मामले के एक और स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है
दोनों वारंटियों को आज पेश किया गया है न्यायालय में
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायगढ़
रायगढ़ : विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा फरार आरोपियों/वारंटियों की धरपकड़ के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है। निर्देशों पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा अधिक से अधिक वारंटियों की धरपकड़ के लिये थाने स्टाफ की विशेष टीम वारंटी पतासाजी के लिए लगाया गया है।
जिनके द्वारा मुखबिर लगाकर स्थायी वारंटी टेकलाल लोहार पिता मिलाप लोहार निवासी बासनपाली थाना तमनार को पकड़ा गया है। वर्ष 2008 के लूटपाट तथा वर्ष 2009 में डकैती के मामले में आरोपी टेकलाल शामिल था। आरोपी पर वर्ष 2008 में जेएमएफसी रायगढ़ द्वारा बेमियादी वारंट जारी किया गया था। तब से आरोपी पुलिस से लुक छिप रहा था। घरघोड़ा पुलिस टीम वारंटी के रिश्तेदारों से लगातार उसकी जानकारी ले रही थी और मुखबिरों को जानकारी साझा करने तैनात किया गया था, जिससे कल वारंटी को उसके गांव में दबिश देकर पकड़ा गया है।
वहीं घरघोड़ा पुलिस ने छेड़खानी मामले के एक और स्थायी वारंटी संजय निकुंज पिता धनसाय निकुंज उम्र लगभग 46 साल वार्ड क्रमांक 9 मधुबनपारा रायगढ़ हाल मुकाम बरभांठा थाना घरघोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों वारंटियों को आज न्यायालय पेश किया गया है। एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी शरद चंद्रा तथा आरक्षक सुमित उरांव और आरक्षक प्रहलाद भगत की वारंटी पतासाजी गिरफ्तारी में विशेष भूमिका रही है।