स्कूली छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर दिया लोकतंत्र में भागीदारी का संदेश, स्वीप कार्यक्रम से लोगों में आ रही है जागरूकता
July 18, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के गांवों, कस्बों और शहरों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ चलाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्कूली छात्र-छात्राओं, स्व सहायता समूह की दीदियों एवं शिक्षकगणों सहित बड़ी संख्या में जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शहीद अविनाश शर्मा शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सरकण्डा की छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा की छात्राएं भी बड़ी संख्या में रैली निकालकर इस जागरूकता अभियान में शामिल हुई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने जागरूकता रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली के माध्यम से नागरिकों को निर्वाचनों में अपने शत प्रतिशत मतदान का उपयोग करने एवं मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी का संदेश दिया।