ओड़िसा से क्विड कार में शराब की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार…..मेडिकल कॉलेज रोड पर चक्रधरनगर पुलिस ने की शराब रेड कार्यवाही…..!

ओड़िसा से क्विड कार में शराब की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार…..मेडिकल कॉलेज रोड पर चक्रधरनगर पुलिस ने की शराब रेड कार्यवाही…..!

July 18, 2023 Off By Samdarshi News

अंग्रेजी शराब के साथ रेनॉल्ट क्विड कार की हुई जब्ती, आरोपियों पर की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही……

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर सीमावर्ती राज्य एवं जिले से सटे जिलों से वाहनों की आवाजाही पर सतत निगाह रखी जा रही है। थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने मुखबिर सक्रिय कर रखा गया है। इसी क्रम में कल शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबिर से क्विड कार में उड़ीसा से 3 शराब तस्करों द्वारा जिले में शराब लाये जाने की सूचना मिली। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा शराब रेड के लिये टीम तैयार कर चेक पाइंट लगाने के निर्देश दिये।

चक्रधरनगर की टीम द्वारा मेडिकल कॉलेज एमसीएच हॉस्पिटल के पास नाकेबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें उड़ीसा से शराब ला रहे तीन आरोपी – आलोक कुमार बघेल, अनयजीत भगत और प्रवीण पटेल को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 10 बीयर बॉटल, 02 बॉटल मैकडावल अंग्रेजी शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त CG 13 AM 9007 क्विड कार की जप्ती की गई है। शराब रेड की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, प्रधान आरक्षक हेमप्रकाश सोन, आरक्षक डहरू उरांव, आरक्षक चन्द्रकुमार बंजारे, आरक्षक अभय यादव सम्मिलित थे।

गिरफ्तार आरोपी-

 1. आलोक कुमार बघेल पिता श्री रमेश प्रसाद  बघेल उम्र 36 वर्ष सा0 C/O दिनदयाल पटेल हनुमान मंदिर के पास कृष्णा नगर थाना चक्रधरनगर रायगढ़

2. अनयजीत भगत पिता अनिल कुमार भगत उम्र 31 वर्ष सा0 सुरेशपुर तहसील पत्थलगांव जिला जशपुर हा.मु. मेडिकल कालेज रायगढ (चौकीदार)

3. प्रवीण पटेल पिता कौशल पटेल उम्र 26 वर्ष साकिन कृष्णा नगर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़

जप्ती-

(1) 10 बीयर बॉटल (KINGFISHERSTRON PREMIUM STRONG BEER)

(2) 02 बॉटल MCDOWELLS NO – 1

(3) एक नग रेनाल्ट कंपनी का KWID कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG 13 AM 9007