बनखेता प्राथमिक शाला में छत मरम्मत का कार्य हो चुका है पूर्ण, कमरे की मरम्मत एवं सिलिंग प्लास्टर का कार्य प्रगति पर, जल्दी ही पूर्ण कर लिया जाएगा कार्य

बनखेता प्राथमिक शाला में छत मरम्मत का कार्य हो चुका है पूर्ण, कमरे की मरम्मत एवं सिलिंग प्लास्टर का कार्य प्रगति पर, जल्दी ही पूर्ण कर लिया जाएगा कार्य

July 18, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 18 जुलाई 2023 में प्रकाशित समाचार दो दिन काम कर भाग ठेकेदार, निजी मकान के बरामदे में लग रही क्लास के संबंध में प्राथमिक शाला बनखेता संकुल केन्द्र भेलवां से वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन लेकर बीईओ फरसाबहार ने जानकारी देते हुए बताया उक्त संस्था में आर.ई.एस. विभाग के द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है। 04 जुलाई 2023 से कार्य प्रारंभ कर शुरूवाती तीन चार दिनों में छत के ऊपर आवश्यकतानुसार ढलाई का कार्य किया गया है एवं सिलिंग का कुछ कार्य किया गया है। इसके पश्चात 08 जुलाई 2023 से कार्य रूका हुआ था। जिसे आज 18 जुलाई 2023 को पुनः कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें कुल 10 लेबर, मिस्त्री, मजदूर लगाये गये है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग फरसाबहार से दुरभाष पर चर्चा करने पर अवगत कराया गया कि छत मरम्मत का कार्य पूर्ण हो चुका है। सिलिंग का कार्य चल रहा है। कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने मजदूरों की उपलब्धता नहीं होने के कारण कार्य रूका हुआ था, जिसे पुनः शुरू कर दिया गया है।

आर.ई.एस. विभाग के एसडीओ ने भी जानकारी दिया है कि फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भेंलवा के बनखेता प्राथमिक शाला में छत मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है। कमरे की मरम्मत कार्य प्रगतिरत् है। साथ ही सिलिंग प्लास्टर हो रहा है। जल्दी ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।