जशपुर जिले के केनाडांड़ गौठान में रोका-छेका शिविर का हुआ आयोजन, पशुओं का प्राथमिकता से किया गया उपचार 

Advertisements
Advertisements

कांसाबेल के चौक-चौराहों में घुमंतु मवेशियों को पहनाया गया रेडियम बेल्ट

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मितल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत निर्मित जिले के गौठानों में छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र एवं किसानों के खेती में उपयोग होने कृषि यंत्रों जैसे नागर, जुड़ा, रापा हंसिया, कुदारी व धरती माता का पूजा अर्चना कर हरेली तिहार मनाया गया। साथ ही गौ माता की पूजा कर उन्हें चारा लिखाया गया और गौठान परिसर में पौधा रोपण किया।

इस दौरान कांसाबेल विकासखण्ड के केनाडांड़ गौठान में रोका-छेका शिविर का आयोजन कर पशुओं का प्राथमिकता से उपचार किया गया साथ ही हरेली पर्व के अवसर पर पशु चिकित्सालय कांसाबेल द्वारा चौक-चौराहों में घुमंतु मवेशियों को रेडियम बेल्ड पहनाया गया।

उल्लेखनीय है कि पशुधन विभाग के मैदानी अमला के साथ-साथ विकासखंड के प्रशिक्षित पशुधन मित्र एवं पशु सखियों द्वारा रोका-छेका अभियान अंतर्गत शिविर आयोजित कर, पशु उपचार, पशुओं को विभिन्न बीमारियों का टीकाकरण, औषधी वितरण, बधियाकरण सहित कृमिनाशक दवा पानी का कार्य जा रहा है।

शिविर स्थल में पशुपालकों को पशुधन विकास विभाग से संचालित विभिन्न व्यक्ति मूलक योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पशुपालकों का शिविर से लाभान्वित होने के लिए अपील भी की गई है।

error: Content is protected !!