खरीफ विपणन वर्ष 2021-22: धान खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय जोनल अधिकारी नियुक्त
December 1, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु उपार्जित धान के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिसमें उपार्जन केन्द्र गम्हरिया, आरा के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास भूपेन्द्र सिंह राजपूत, मनोरा, आस्ता के लिए श्रम पदाधिकारी आजाद पात्रे, सोनक्यारी के लिए सहायक खनिज अधिकारी योगेश साहू, कांसाबेल एवं बटईकेला के लिए जिला परिवहन अधिकारी विजय निकुंज, चोंगरीबहार , शब्दमुण्डा के लिए जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार सिन्हा, कुर्रोग, शाहीडांड के लिए उप संचालक कृषि एम.आर. भगत, पंडरापाठ, सन्ना के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकी संतोष श्रीवास्तव, बगीचा, बिमड़ा के लिए कार्यपालन अभियंता मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना हृदयनारायण सिंह ठाकुर, कुनकुरी, नारायणपुर, गोरिया के लिए जिला प्रबंधक ना.आ.नि, मनोज मिंज, दुलदुला, करडेगा के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द महाप्रबंधक एम.एस. पैंकरा, तपकरा, फरसाबहार के लिए महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, भगोरा के लिए लोक निर्माण विभाग ललित वाल्टर तिर्की, गंजियाडीह, कोनपारा के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी आर.एस.तोमर, बागबहार के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.प्रसाद, कोतबा, जमझोर के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा जी.एस.तंवर, तमता, केराकछार के लिए कार्यपालन अभियंता राहुल कश्यप, काडरो, लुड़ेग के लिए एस.एन.देवांगन कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, किलकिला, पत्थलगांव एवं घरजियाबथान उपार्जन केन्द्र के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता को जोनल अधिकारी बनाया गया है।
नियुक्त जोनल अधिकारी आबंटित उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर धान खरीदी से संबंधित सम्पूर्ण व्यवस्था, बारदाना की उपलब्धता, टोकन व्यवस्था, पर्याप्त जगह की उपलब्धता, स्टॉफ एवं हमालों की व्यवस्था, उपलब्ध तकनिकी संसाधन कानून एवं व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जिसे संज्ञान में लाना आवश्यक हो, जिससे धान खरीदी प्रभावित हो सकती है उक्त के संबंध में साप्ताहिक निरीक्षण कर प्रतिवेदन अद्योहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
साथ ही जोनल अधिकारी आबंटित उपार्जन केन्द्रों में प्रतिदिन जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं उपार्जन केन्द्र स्तरीय नोडल अधिकारियों से सतत् संपर्क स्थापित कर शासन के मंशानुरूप धान खरीदी कराना सुनिश्चित करेंगे। धान खरीदी व्यवस्था के सुचारू संचालन में यदि कोई बाधा आंशकित हो तो पर्याप्त समय पूर्व एवं तत्काल जिला खाद्य अधिकारी एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराएगे।