छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का नगर पंचायत बगीचा में हुआ आयोजन
July 19, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 नगर पंचायत बगीचा में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ में दूसरी बार हो रही पारम्परिक खेलों और खेलकूद प्रतियोगिता का जशपुर ज़िले में जबरदस्त उत्साह है।
जिले में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के प्रथम 04 चरण जिसमें राजीव युवा मितान क्लब 17 से 22 जुलाई 2023 तक, जोन स्तर 26 से 31 जुलाई, विकासखण्ड नगरीय क्लस्टर स्तर 07 से 21 अगस्त 2023 एवं जिला स्तर का अयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से उपर के महिला एवं पुरूष आयोजन में भाग ले सकते है।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक पारंपरिक खेल में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भाग लेंगे। इसके तहत दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) और एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।