
जशपुर: ई.व्ही.एम.-वीवीपैट मशीनों का प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम हुए आयोजित
July 19, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 प्रयोजनार्थ ई.व्ही.एम. वीवीपैट मशीनों के प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम हेतु ई.व्ही.एम. वीवीपैट मशीनों का मोबाइल प्रदर्शन वैन एवं ईवीएम प्रदर्शन केंद्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाना है। जिसके तहत 18 जून 2023 को मोबाइल प्रदर्शन वैन के माध्यम से जशपुर विधान सभा अंतर्गत बोकी, बरगांव एवं नारायणपुर में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से 251 लोगों को ई.व्ही.एम-वीवीपैट की जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा तहसील कार्यालय में ईडीसी सेंटर के माध्यम से ई.व्ही.एम एवं वीवीपैट के संबंध में जन सामान्य को जागरूक किया गया।