पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर तक आमंत्रित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत आरक्षित वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा बारहवीं से उच्चतर के लिए पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई ऑनलाइन की जानी है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, बीटीआई, नर्सिंग, पॉलीटेक्निक के प्राचार्य अथवा संस्था प्रमुख को निर्देशित किया गया है। निर्देश में बताया गया है कि संबंधित संस्थान में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों का पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई वेबसाइट  http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर ऑनलाइन किया जाना है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन (नवीन/नवीनीकरण) एक से 15 दिसंबर तक किया जा सकेगा। ड्राफ्ट प्रपोजल 22 दिसम्बर तक किया जाएगा तथा स्वीकृति आदेश 27 दिसम्बर तक लॉक किया जाएगा।  शासकीय अशासकीय डिसबर्श 31 दिसम्बर तक निर्धारित है। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!