सुबेदार/उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर संवर्ग-2021 की भर्ती प्रक्रिया : रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में पूरे राज्य के विभिन्न जिलों के 4755 की संख्या में अभ्यर्थियों को बुलाया गया है परीक्षा हेतु.

Advertisements
Advertisements

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 100 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद कुल 05 इवेंट पूरे करने हैं

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : पुलिस मुख्यालय द्वारा सुबेदार/उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर संवर्ग-2021 की भर्ती प्रक्रिया हेतु वर्ष 2021 में प्रकाशन 975 पदों के लिए किया गया था। उक्त भर्ती प्रकिया में प्रारंभिक लिखित परीक्षा एवं मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसके उपरांत दिनांक 18 जुलाई 2023 से शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर शहर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में आयोजित इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में पूरे राज्य के विभिन्न जिलों के 4755 की संख्या में अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु बुलाया गया है। यह परीक्षा दिनांक 18 जुलाई 2023 से 01 अगस्त 2023 तक लगातार आयोजित की जा रही है। बीच में कुछ दिवस आरक्षित रखा गया है ताकि परीक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।

इवेंट के दौरान उपस्थिति अधिक है, बहुत ही कम संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। दिनांक 18 जुलाई को बुलाये गए 250 अभ्यर्थियों में 227 अभ्यर्थी तथा दिनांक 19 जुलाई को बुलाये गए 350 अभ्यर्थी में 315 उपस्थित रहे हैं। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 100 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद कुल 05 इवेंट पूरे करने हैं। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ग्राउंड में मेडिकल टीम भी तैनात की गई हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!