एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस में बेहतर करियर विकल्प, नवगुरुकुल द्वारा जशपुर जिले में कोर्स हो रहे संचालित
July 20, 2023लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में 18 महीने का निःशुल्क दिया जा रहा है प्रशिक्षण
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला प्रशासन के पहल से नव गुरुकुल के माध्यम से निशुल्क आवासीय एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस का 18 महिना का कोर्स प्रारंभ किया गया हैं। इसके अंतर्गत जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चे अपना बेहतर करियर बना सकते हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में 18 महीने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस में करियर बनाने यह बेहतर अवसर हैं।
जशपुर कैंपस की एकेडेमिक एसोसिएट सुश्री श्वेता शर्मा ने बताया कि इन दोनों कोर्स में एडमिशन वे सभी छात्राएं ले सकती हैं जो 10वीं, 12वीं पास हैं या जो कॉलेज कर रही है ऐसे बच्चों के लिए यह कोर्स बेहतर करियर विकल्प हैं। यहाँ संचालित कोर्स पूर्णतः निःशुल्क हैं। यहां पारंपरिक शिक्षा प्रणाली के विपरीत आधुनिक तरीके से बच्चों को शिक्षा दी जा रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि कोर्स पूरा होने पर अलग-अलग कंपनियों में जॉब के अवसर भी उपलब्ध कराये जाऐंगे। इस कोर्स के लिए ग्यारहवीं, बारहवीं की सभी विषयों या संकायों की छात्राएं भी आवेदन कर सकती है। बीए, बीएससी, बीटेक, बीसीए,बीकॉम की छात्राएं इन सभी कोर्स में शामिल हो सकती है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क और आवासीय हैं।
नवगुरुकुल में कोर्स कर रही जशपुर की छात्रा संगीता यादव ने बताया कि यहाँ आकर हमें काभी कुछ नया सिखने और जानने को मिल रहा हैं। यहाँ नाश्ता, भोजन रहना सब कुछ निःशुल्क हैं। नाश्ते की बात करे तो प्रतिदिन अलग-अलग नाश्ता दिया जाता हैं जिसमें पोहा, इडली, अंकुरित मुंग और चने सहित अन्य नाश्ता शामिल हैं। इसी प्रकार बेहतर भोजन भी दिया जाता हैं, सप्ताह भर का मेन्यू बना हुआ हैं। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियाँ होती हैं। जिसमें खेल, कल्चर, पेंटिंग, एक्सरसाइज सहित अन्य गतिविधियाँ शामिल हैं।
वहीं जशपुर के ग्राम भागलपुर की छात्रा मंजूषा किरण टोप्पो ने बताया कि नवगुरुकुल के जरिये से हम जैसे युवाओं को बेहतर कैरियर बनाने का अवसर मिला हैं। मैं यहाँ आ कर बहुत खुश हूँ, यहाँ में कोर्स के आलावा इंग्लिश कम्यूनिकेशन और लीडरशिप भी सिखाई जा रही हैं साथ हर प्रकार की गतिविधियाँ कराई जाती हैं जो हम सभी के लिए ही बेहतर हैं। यहाँ की सभी टीचर बहुत ही सरल तरीके से चीजों को सिखाते और समझाते हैं।