स्वयं को बड़ा अधिकारी बताकर धमका कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से दो नग मोबाईल बरामद, आरोपी द्वारा कई सरपंच और सचिवों को ब्लैकमेल कर पैसा लेने की, की गयी थी कोशिश, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

स्वयं को बड़ा अधिकारी बताकर धमका कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से दो नग मोबाईल बरामद, आरोपी द्वारा कई सरपंच और सचिवों को ब्लैकमेल कर पैसा लेने की, की गयी थी कोशिश, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

July 21, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी द्वारा केरा सरपंच को 10-20 लाख रुपया का रिकबरी भरना पड़ेगा, सरपंची चला जाएगा, कहकर दी गई थी धमकी

आरोपी द्वारा सरपंच को टोल फ्री नंबर में शिकायत आने की भी दी गई थी धमकी,

आरोपी पुस्पेंद्र कुमार यादव उम्र 28 साल निवासी खोरयान्ना थाना कटेरा झांसी (उत्तर प्रदेश) के विरूद्ध धारा 384, 419, 506 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

आरोपी को साइबर एनालिसिस के माध्यम से उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लोकेश कुमार शुक्ला को दिनांक 02 जुलाई 2023 को मोबाइल धारक आरोपी द्वारा सीनियर आफिसर बोल रहा हूं कहकर टोल फ्री नंबर पर 10-20 लोग शिकायत किये हैं, जिस पर आपकी जांच रायपुर की जांच टीम आकर करेगी, एक इंच अगर काम इधर से उधर कम निकला तो 10 से 20 लाख रुपये का रिकवरी भरना पड़ेगा व तुरंत आपकी सरपंची जायेगी, यह कहकर चमकाने लगा तथा आज रविवार हैं सभी लोग मोबाईल सीसीटीवी कैमरा बंद कर मंत्रालय में बैठे हैं, कुछ करो दोनों लोग मिलकर रहोगे तो फायदा में रहोगे, आप हमसे कमाओगे हम आपसे कमायेगें, कहते हुये पैसा की मांग करने लगा। साथ ही बोला गया हैं कि फोन पे चलाते हो, अधिकारी लोग बैठे हैं कहीं से करा लो चाय पानी की व्यस्था लगेगा, आज रविवार हैं, सब अधिकारी मिलकर पार्टी करेगें। इसलिये आज रविवार को फोन किया हूं, आप समझ सकते हैं कहकर धमकी देने लगा व फोन पे का नम्बर पुछा तो नहीं बताया और फोन काट दिया। जिसकी रिपोर्ट पर मोबाईल धारक के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये विशेष टीम तथा सायबर सेल को मोबाइल धारक आरोपी की पतासाजी के लिए लगाया गया। तकनीकी एवं मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग टीम उत्तर प्रदेश भेजा गया टीम के द्वारा तत्परता से आरोपी पुस्पेंद्र कुमार यादव उम्र 28 साल निवासी खोरयान्ना थाना कटेरा झांसी (उत्तर प्रदेश) को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

आरोपी के द्वारा अपराध सबूत स्वीकार करने एवं अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से दिनांक 19 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी तुलसिंह पत्तावी, उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव, सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र कश्यप, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक वीरेंद्र टंडन एवं सायबर जांजगीर टीम का विशेष योगदान रहा।