गांव-गांव में इव्हीएम मशीन का होगा प्रदर्शन,कलेक्टर ने दिखाई प्रचार वाहन को हरी झण्डी
July 21, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए गांव-गांव में इव्हीएम-व्हीव्हीपेट मशीनों का प्रदर्शन किया जायेगा। मशीनों की कार्यप्रणाली एवं विश्वसनीयता से मतदाताओं एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार ने ऐसे 4 प्रचार वाहनों को जिला कार्यालय परिसर में हरी झण्डी दिखाई। जिले की सभी चारो विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक वाहन सजाई गई है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते तक ये वाहन गांव-गांव एवं हाट बाजारों में घुम -घुमकर लोगों को जागरूक करेंगे। लोग प्रदर्शन के दौरान इसका वैसे ही इस्तेमाल करके देखेंगे जैसे कि वास्तविक मतदान के दौरान करेंगे। मशीनो के संबंध में लोगों की जिज्ञासा एवं भ्रांतियों का भी मौजूद मास्टर ट्रेनर्स द्वारा समाधान किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रामरतन दुने ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत समावेशी,सुगम एवं सहभागी निर्वाचन के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के संबंध में आमजनों को जानकारी दी जा रही है। वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट व्यवस्था के तहत वोट डालने के तुरंत बाद कागज कागज की एक पर्ची बनती है। इस पर्ची पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उनका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है। यह पर्ची वीवीपैट के स्क्रीन पर वोटर को 7 सेकेण्ड तक दिखने के पश्चात वीवीपैट के बाक्स में कटकर गिरती है। मतदान की इस प्रक्रिया को मतदातागण ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र में अनुभव कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी नम्रता जैन,उप जिला निर्वाचन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रामरतन दुबे सहित मास्टर ट्रेनर्स एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।