ग्रामीण गरीबी और असमानता की चुनौतियों पर 22 जुलाई को इंडिया रूरल कोलोक्वि : पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और टीआरआईएफ द्वारा आयोजित संगोष्ठी में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमी, समाज सेवी, विशेषज्ञ एवं सामाजिक संस्थाएं करेंगे चर्चा

Advertisements
Advertisements

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे और कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू समापन सत्र में होंगे शामिल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर और नई दिल्ली की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था टीआरआईएफ (ट्रान्सफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन) द्वारा ग्रामीण गरीबी और असमानता की चुनौतियों पर 22 जुलाई को इंडिया रूरल कोलोक्वि (संगोष्ठी) का आयोजन किया गया है। रायपुर के होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित संगोष्ठी में अलग-अलग सत्रों में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमी, समाज सेवी, विशेषज्ञ तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि ग्रामीण गरीबी और असमानता की प्रमुख चुनौतियों पर संवाद करेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे और कृषि मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू इसके समापन सत्र में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर., पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला, राज्य मनरेगा आयुक्त श्री रजत बंसल, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, फिल्म अभिनेत्री एवं समाज सेवी सुश्री राजश्री देशपांडे, समाज सेवी डॉ. मंजीत कौर बल, हिंदुस्तान यूनीलिवर फाउंडेशन की सुश्री अनंतिका, वर्धा के मगन संग्रहालय की सुश्री विभा गुप्ता और टीआरआईएफ के प्रबंध निदेशक श्री अनिश कुमार विभिन्न सत्रों में आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!