विशेष अभियान के अंतर्गत जिले में अवैध सट्टा-पट्टी जुआ खिलाने वाले बारह आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड हेतु.
July 22, 2023आरोपियों के कब्जे से बरामद – जुमला 15960/- रूपये, 11 मोबाईल, 02 पेन, 01 केल्कुलेटर, सट्टा-पट्टी लिखा कागज.
आरोपियों के विरूद्ध धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
आरोपीगण – (01) चुडामणी साहू उम्र 34 साल निवासी तालदेवरी थाना बिर्रा, (02) नीरज रात्रे उम्र 22 साल निवासी चंडीपारा थाना पामगढ, (03) नंदलाल साहू उम्र 40 साल निवासी चंडीपारा थाना पामगढ, (04) दुर्गेश यादव उम्र 23 साल निवासी पामगढ़, (05) गजेन्द्र कस्यप उर्फ संतोष उम्र 20 साल निवासी सलखन (06) राजेन्द्र कुमार साहू उम्र 42 साल निवासी लोहर्सी, (07) विरेन्द्र चन्द्राकर उम्र 34 साल निवासी रहोद, (08) मन्नू लाल केंवट उम्र 35 साल निवासी दुरपा, (09) श्रवण कुमार केंवट उम्र 40 साल निवासी दुरपा, (10) दीनदयाल आदित्य उम्र 40 साल निवासी केरा चौक शिवरीनारायण, (11) अभिलेश केशरवानी उम्र 28 साल वार्ड 14 सिटी नगर शिवरीनारायण, (12) श्रीकांत आशिकर उम्र 31 साल निवासी पोड़ी थाना नवागढ़.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21 जुलाई 2023 को जिले में अवैध सट्टा-पट्टी खिलाने की सूचना मिलने पर जिला पुलिस द्वारा टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई। जिसमें आरोपी (01) चुडामणी साहू उम्र 34 साल निवासी तालदेवरी थाना बिर्रा के कब्जे से 650/- रूपये, 02 नग मोबाईल, सट्टा-पट्टी लिखा अंक, (02) नीरज रात्रे चंडीपारा थाना पामगढ से 1280/- रूपये, 02 मोबाईल, सट्टा-पट्टी लिखा अंक, (03) नंदलाल साहू उम्र 40 साल निवासी चंडीपारा थाना पामगढ़ से 1480/- रूपये 01 मोबाईल, सट्टा-पट्टी लिखा अंक, (04) दुर्गेश यादव उम्र 23 साल निवासी पामगढ से 1410/- रूपये, सट्टा-पट्टी लिखा अंक, (05) गजेन्द्र कस्यप उर्फ संतोष उम्र 20 साल सलखन से 1200/- रूपये, 01 मोबाईल, सट्टा-पट्टी लिखा अंक, (06) राजेन्द्र कुमार साहू उम्र 42 साल निवासी लोहर्सी से 280/- रूपये, 01 मोबाईल, सट्टा-पट्टी लिखा अंक, (07) विरेन्द्र चन्द्राकर उम्र 34 साल निवासी रहौद से 220/- रूपये, सट्टा-पट्टी लिखा अंक, (08) मन्नू लाल केंवट उम्र 35 साल निवासी दुरपा से 250/- रूपये, 01 मोबाईल, सट्टा-पट्टी लिखा अंक (09) श्रवण कुमार केंवट उम्र 40 साल निवासी दुरपा से 2000/- रूपये, 01 मोबाईल, सट्टा-पट्टी लिखा अंक (10) दीनदयाल आदित्य उम्र 40 साल निवासी केरा चौक शिवरीनारायण से 4700/- रूपये, 01 मोबाईल सट्टा-पट्टी लिखा अंक (11) अभिलेश केशरवानी उम्र 28 साल वार्ड 14 सोटीनगर शिवरीनारायण से 1050/- रूपये, मोबाईल, सट्टा-पट्टी लिखा अंक (12) श्रीकांत आशिकर उम्र 31 साल निवासी पोड़ी थाना नवागढ़ से 1440/- रूपये, 01 नग मोबाईल, 02 नग पेन 01 केल्कुलेटर बरामद किया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही साइबर सेल की टीम द्वारा की गई।