नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस की बड़ी कारवाई : 950 नग नशीले इंजेक्शन के साथ एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, 4 लाख 75 हजार रूपये कीमत के नशीले इंजेक्शन व घटना में प्रयुक्त कार की गई जप्त !

नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस की बड़ी कारवाई : 950 नग नशीले इंजेक्शन के साथ एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, 4 लाख 75 हजार रूपये कीमत के नशीले इंजेक्शन व घटना में प्रयुक्त कार की गई जप्त !

July 22, 2023 Off By Samdarshi News

धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत सूरजपुर पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला के दिशा-निर्देशन में सूरजपुर पुलिस के द्वारा लगातार अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 21 जुलाई 23 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक होण्डई कार क्रमांक जेएच 01 एचए 2070 में कुछ लोग नशीली दवाई लेकर बिक्री करने कोरिया की ओर जा रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा ग्राम पचिरा में घेराबंदी कर कार सहित आरोपियों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से एविल इंजेक्शन 200 नग, टीजेसिक इंजेक्शन 750 नग कुल 950 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया, जिसकी बाजारू कीमत करीब 4 लाख 75 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन व घटना में प्रयुक्त कार जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी खुशबू खातून पति मंसूर अंसारी उम्र 23 वर्ष निवासी निवासी दलेली, थाना मेडाल, जिला गढ़वा झारखण्ड, शबनम निशा पिता जसीम खान उम्र 25 वर्ष हाल मुकाम बचरापोड़ी, थाना खड़गवां, जिला एमसीबी तथा 1 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को गिरफ्तार किया गया। मामले में 1 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई दिनेश राजवाड़े, एसआई सुनीता भारद्धाज, एएसआई अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक रामकुमार नायक, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, आरक्षक राधेश्याम साहू, महिला आरक्षक चिंता पैंकरा, महिला आरक्षक चंदा भास्कर व महिला आरक्षक अलका टोप्पो सक्रिय रहे।