एक ही रात में तीन स्थानों से हुए मोटर पंप चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता, 2 आरोपी चंद घंटे में किये गए गिरफ्तार
July 23, 2023आरोपी के कब्जे से 3 नग मोटर पंप किमती लगभग 13000/- रुपये किया गया बरामद, थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई त्वरित कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
अम्बिकापुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दिलीप कुजूर आत्मज हीरा कुजूर उम्र 28 वर्ष साकिन टपरकेला दरिमा द्वारा दिनांक 22/07/23 को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 20/07/23 को प्रार्थी ग्राम टपरकेला में अपने घर के सामने स्थित डबरी तालाब में मोटर पम्प लगाकर अपने खेतों में लगे धान की सिचाई कर अपने मोटर पम्प को डबरी तालाब में ही छोड़कर शाम को घर चला गया था। दिनांक 21/07/23 को सुबह अपने खेत में सिंचाई करने के लिये मोटर पम्प को चालू करने के लिये डभरी तालाब में गया तो प्रार्थी का मोटर पम्प वहां नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर रात में चोरी कर ले गया है, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 103/23 धारा 379,34 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, इसके साथ अन्य 02 मामलो मे मे भी प्रार्थियों द्वारा मोटर पंप चोरी होने की शिकायत दिनांक 22/07/23 को थाना दरिमा मे दर्ज कराई गई जिस पर थाना दरिमा मे दोनों प्रकरण मे सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना एक ही रात मे टपरकेला ग्राम के तीन अलग अलग स्थानों से मोटर पंप चोरी के मामले मे दरिमा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए छेत्र मे मुखबीर तैनात किये गए जो मुखबीर सुचना पर संदेही (01) सीडब्लु गिरी पिता समभजन गिरी उम्र 30 वर्ष साकिन नावानगर पखनापारा दरिमा (02) गुलाब गिरी पिता पंचराम गिरी उम्र 24 वर्ष साकिन सोनबरसा थाना दरिमा की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा एक ही रात मे टपरकेला गाँव से 03 नग मोटर पंप चोरी करना स्वीकार किया गया जो आरोपियों के निशानदेही पर तीनो मोटर पंप बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक कैलाश मिर्रे, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, संदीप सिंह,प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, आरक्षक विवेक राय ,अभय चौबे, संजय केरकेट्टा, सोहन राजवाड़े, शामिल रहे।