“एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत गुजरात राज्य के 15 पुलिसकर्मियों का दल छत्तीसगढ़ राज्य के जिला सरगुजा मे सांस्कृतिक भ्रमण हेतु पंहुचा

Advertisements
Advertisements

गुजरात राज्य के पुलिसकर्मियों का दल सरगुजा जिले के जिला मुख्यालय सहित रेंज के विभिन्न जिलों का करेंगे भ्रमण

पुलिस दल को जिले के प्रमुख कार्यालय सहित धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से मुख्य स्थलों से कराया जा रहा अवगत

इसी क्रम मे सरगुजा जिले के 15 पुलिसकर्मियों का दल पंहुचा हैं गुजरात राज्य, दलों द्वारा लगातार सांस्कृतिक संस्कृति का किया जा रहा आदान प्रदान

दोनों राज्यों के पुलिसकर्मियों के दलों द्वारा एक दूसरे राज्य की पुलिसिंग से अवगत होकर कार्यप्रणाली को सीखना रहेगा मुख्य

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : राज्यों के पुलिस बलो के बीच सांस्कृतिक संस्कृति के आदान प्रदान के उद्देश्य से “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत गुजरात राज्य को छत्तीसगढ़ राज्य के साथ एक जोड़ी राज्य के रूप मे तय किया गया हैं, इसी क्रम मे गुजरात राज्य और छत्तीसगढ़ राज्य के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शहरो/जिलों से पुलिस बल के सदस्यों को 15 दिनों के लिए गुजरात राज्य एवं गुजरात राज्य के विभिन्न शहरो/जिलों के पुलिसकार्मियों को 15 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का भ्रमण कराया जाना सुनिश्चित हुआ था, इस प्रकार से दोनों राज्यों के पुलिसकर्मी एक दूसरे के राज्यों की सांस्कृतिक संस्कृति एवं पुलिस बल की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर संस्कृति का आदान प्रदान करेंगे एवं एक दूसरे के राज्यों की पुलिस कार्यवाही को देखेंगे और सीखेंगे,उक्त कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारियो की नियुक्ति की गई हैं तय समय सारिणी के अनुसार विभिन्न जिलों/शहरो के थानो, पुलिस कार्यालयों एवं प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जायगा, जिससे एक राज्य के पुलिसकर्मी अन्य राज्य के सांस्कृतिक महत्त्व एवं कार्यशैली से अवगत हो सके।

इसी क्रम मे दिनांक 21/07/23 को गुजरात राज्य से 15 महिला पुलिस कर्मियों का दल सरगुजा जिले पहुंच गया हैं,आगे के तय कार्यक्रम के अनुसार गुजरात राज्य से आए पुलिसकर्मियों को दिनांक 21/07/23 को सर्वप्रथम शहर के थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर, महिला थाना, अजाक थाना यातायात शाखा, पुलिस कैंटीन, ताईकाँडो क्लब, कंट्रोल रूम, साइबर सेल का भ्रमण कराया गया,  दिनांक 22/07/23 को पुलिस दल को केंद्रीय जेल, दरिमा हवाई पट्टी, घुनघुट्टा डैम, ठिनठिनी पत्थर, ऑक्सीजन पार्क का भ्रमण कराया गया, दिनांक 23/07/23 को सरगुजा जिले का मुख्य पर्यटन स्थल मैनपाट, मैनपाट पीटीएस, कमलेश्वरपुर थाना, दलदली, टाइगर पॉइंट समेत अन्य पर्यटन केंद्र का भी भ्रमण कराया गया, आज दिनांक 24/07/23 को पुलिस दल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कलेक्ट्रट कार्यालय सहित परिसर के विभिन्न शाखाओ का भ्रमण कराया गया हैं आज शाम को आईजी कार्यालय एवं होमगार्ड कार्यालय का भी भ्रमण कराकर सरगुजा पुलिस एवं अन्य विभागों की कार्यशैली से गुजरात राज्य के पुलिसकर्मियों को अवगत कराया जा रहा हैं।

इसी प्रकार सरगुजा जिले के 15 पुलिसकर्मी दिनांक 21/07/23 को गुजरात राज्य पहुंच चुके हैं, जिन्हे दिनांक 22/07/23 को अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस कमिश्नर ऑफिस, जैन मंदिर, दिनांक 23/07/23 को शाही बाग़, अहमदाबाद थाना एवं महिला थाना पूर्व, एवं अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कराया गया हैं, आज दिनांक को पुलिस टीम को साइबर पुलिस स्टेशन, साइबर फोरेनसिक लैब का भ्रमण कराकर गुजरात राज्य की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जा रहा हैं।

इसी प्रकार दोनों राज्यों के पुलिस बलो के 15 दिवसीय भ्रमण मे विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं आगे जिला मुख्यालय सहित रेंज के सभी प्रमुख धार्मिक एवं संस्कृतिक एवं पुलिसिंग कार्यप्रणाली से सम्बंधित आवश्यक स्थानों का लगातार भ्रमण कराया जायगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!