कोतबा शराब भट्ठी डकैती कांड में संलिप्त फरार आरोपी मनोज यादव हुआ गिरफ्तार, इस प्रकरण में संलिप्त अन्य तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी पता-तलाश जारी, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

Advertisements
Advertisements

आरोपी ने अपने साथियों के साथ पिस्तौल एवं कट्टा दिखाकर सेल्समेन एवं अन्य स्टॉफ को बंधक बनाकर गाली-गलौज, मारपीट कर उनसे नगदी रकम एवं मोबाईल इत्यादि को लिये थे लूट,

आरोपी ने माह अगस्त 2020 में घटना को दिया था अंजाम, इस प्रकरण के चार आरोपीगण बनारसी उरांव, सुरेश केरकेट्टा, सुरेश उरांव एवं देवसिंह यादव को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार,

चौकी कोतबा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 75/20 धारा 294, 323, 342, 506(बी), 395, 397, 398, 120(बी), 216 क भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज,

आरोपी मनोज यादव के विरूद्ध वर्ष 2019 में भी 379, 34 भा.द.वि. का अपराध हुआ है दर्ज, आरोपी मनोज यादव के विरूद्ध उक्त दोनों प्रकरण में जारी हुआ था स्थाई वारंट

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर/कुनकुरी : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02 अगस्त 2020 की रात्रि लगभग 09:30 बजे मुख्य आरोपी बनारसी उरांव अपने अन्य साथियों के साथ पिस्तौल एवं कट्टा से लैस होकर शराब भट्ठी कोतबा पहुंचकर शराब के सेल्समेन एवं उनके साथियों के साथ अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट कर बंधक बनाकर प्रार्थी सच्चिदानंद भगत उर्फ सचिन उम्र 32 साल निवासी पुत्रीचौरा चौकी लोदाम एवं उनके साथियों को बंधक बनाकर मोबाईल एवं नगदी रकम 2500/- रूपये लूटकर ले जाने की रिपोर्ट करने पर चौकी कोतबा में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान पतासाजी कर प्रकरण के 04 आरोपीगण बनारसी उरांव, सुरेश केरकेट्टा, सुरेश उरांव एवं देवसिंह यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर उनसे देशी कट्टा, पिस्तौल इत्यादि जप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपीगण फरार थे, जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि घटना में संलिप्त आरोपी मनोज यादव अपने घर आया हुआ है, इस सूचना पर तत्काल थाना तुमला स्टॉफ के साथ मिलकर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी मनोज यादव के विरूद्ध वर्ष 2019 में चोरी करने का अपराध दर्ज है। आरोपी मनोज यादव उम्र 22 साल निवासी डोंगादरहा थाना तुमला को दिनांक 25 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। 

इस प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक भरतलाल साहू, हायक निरीक्षक एन.पी.साहू, प्रधान आरक्षक 689 विनोद केरकेट्टा, आरक्षक 475 फ्रांसिस बेक, आरक्षक 529 पुनीत साय का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!