जशपुर जिले में क्लब स्तर पर आयोजित छह दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक संपन्न

जशपुर जिले में क्लब स्तर पर आयोजित छह दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक संपन्न

July 25, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बेहद जोश और उत्साह के साथ प्रतिभागी अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। जशपुर जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का क्लब स्तरीय प्रतियोगिता 17 जुलाई 2023 को हरेली के दिन से प्रांरभ किया गया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिले में 6 दिवस के पश्चात् 22 जुलाई 2023 को समाप्त हुआ है। क्लब स्तर के प्रतियोगिता के बाद जोन स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 31 जुलाई तक किया जाएगा। जिसमें कुल 08 कल्बों को मिलाकर एक जोन बनाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में पारम्परिक 16 खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयेाजित की जा रही है। इन खेल विधाओं में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, रस्साकसी, बाटी, फुगड़ी, भंवरा, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, संकली, लंबी कूद, गेड़ी दौड़, 100 मी दौड़ और बिल्लस सहित दो नये खेल शामिल है। प्रतियोगिता तीनवर्गों  में आयोजित की जा रही है। पहला 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा 18 से 40 वर्ष की आयु तक एवं तीसरा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तक महिला और पुरुष दोनों वर्ग में शामिल है।