जशपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव में सेक्टर सुपरवाइजर की साप्ताहिक बैठक हुई आयोजित, ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण दिवस आयोजन एवं टीकाकरण के संबंध में दी गई जानकारी

July 25, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पत्थलगांव विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सभी  सेक्टर सुपरवाइजर का साप्ताहिक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस आयोजन, ग्रामों का विजिट, टीकाकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में सभी अभिभावकों को टीकाकरण के 7 संदेश दिए गए और टीकाकरण सत्र में टीका आवश्यक लगवाने के लिए कहा गया। साथ ही टीकाकरण की पालकों को कौन सा टीका किस बीमारी से बचाव के लिए दिया जाता है और टीका कब-कब दिया जाता है संबंध में जानकारी दी गई।

बैठक में टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखने और टीकाकरण के लिए आने पर साथ लाने, छह माह तक केवल स्तनपान करने, हाथ की सफाई स्वच्छता, मिशन इंद्रधनुष अंतर्गत छुटे हुए बच्चो लेफ्ट आउट एवं ड्राप आउट बच्चो का हेड काउंट सर्वे, मौसमी बीमारियो के संबंध में समुचित व्यवस्था एवं तैयारी के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही सर्पदंश के मरीजो को तत्काल अस्पताल भेजने तथा झाड़ फूंक बैगा गुनिया से इलाज ना कराने हेतु समझााईश दी गई। इस दौरान क्षेत्र के बैगाओ को बैठक में लाने के लिए निर्देशित किया है।