रोजगार मेला सप्ताह के दूसरे दिन 39 का हुआ मौके पर सलेक्शन, शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर दी जाएगी जॉब, तकनीकी क्षेत्र के विभिन्न पदों पर आज हुई इंटरव्यू

July 25, 2023 Off By Samdarshi News

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल, जिला रोजगार विभाग कर रहा आयोजन

26 जुलाई को गैर तकनीकी क्षेत्र के विभिन्न पदों पर होगी भर्ती, 28 जुलाई तक चलेगा रोजगार मेला सप्ताह

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में रोजगार मेला सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं। 28 जुलाई तक चलने वाले इस रोजगार मेला सप्ताह के दूसरे दिन आज मौके पर 39 अभ्यर्थियों का मौके पर चयन किया गया। वहीं शार्ट लिस्टेड 19 अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया जारी है, जिसे जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। 

स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें जिले के विभिन्न कंपनियों द्वारा लगभग साढ़े आठ सौ से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। जहां जिले के रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल में रजिस्टर्ड आवेदक शामिल हो सकते है।

जिला रोजगार अधिकारी श्री रामजीत राम ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल रोजगार मितान पोर्टल में पंजीकृत आवेदकों के लिए 28 जुलाई 2023 तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में रोजगार मेला सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जिले के विभिन्न कंपनियों से उनकी रिक्तियों की जानकारी लेकर विस्तृत कार्ययोजना अनुसार विभिन्न श्रेणियों की जॉब में भर्ती के लिए दिन निर्धारित किए गए। जिससे आवेदकों को सुविधा हो और पूरी प्रक्रिया सुगमतापूर्वक संपन्न हो।

26 जुलाई को इन पदों पर होगी भर्ती

रोजगार मेला सप्ताह के दौरान 26 जुलाई को गैर तकनीकी पदों पर भर्तियां की जायेंगी। रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएमएफजी इंडिया रायगढ़ में ग्रुप क्रेडिट-सेल्स ऑफिसर, इंडीविजूअल सेल्स ऑफिसर, एयरटेल पेमेन्ट बैंक में रिटेल बैंकिंग मित्र, वेक्टर फाईनेंस में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर, ब्रांच ऑपरेशन एक्जीक्यूटिव के पद शामिल है। इसी तरह रायगढ़ ऑटो मोबाइल प्राईवेट लिमिटेड में सेल्स मेन, ब्रांच मैनेजर, मैकेनिक, सुपरवाईजर के पद रिक्त है। चैतन्य इंडिया माइक्रोफाईनेंस लिमिटेड में कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव, क्रेडिट एसेस ग्रामीण प्रा.लिमिटेड में टे्रनी केन्द्र मैनेजर तथा फ्यूजन माइक्रो फाईनेंस खरसिया में रिलेशनशिप ऑफिसर के पद शामिल है।