दुर्ग जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोरों पर

July 25, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत प्रतिदिन ई.वी.एम. एवं वी.वी. पैट का प्रदर्शन जिला कलेक्ट्रोरेट, तहसील कार्यालय एवं प्रमुख हाट बाजार व मतदान केंद्रों में जारी है। इससे जिले के आम नागरिक मतदाताओं को ई.वी.एम. के माध्यम से मत डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। मौके पर उपस्थित नोडल अधिकारी, मास्टर ट्रेनर के माध्यम से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन में बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उप जिला निर्वाचन अधीकारी श्री बजरंग दुबे ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को ई.वी.एम. व वी.वी. पैट मशीन तथा मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु जिला कलेक्टर दुर्ग परिसर के अतिरिक्त जिले के 6 विधानसभा दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर पाटन, अहिवारा, साजा (आंशिक) एवं बेमेतरा (आंशिक) में ई.वी.एम. डेमोंस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना अनुविभागीय अधिकारी (रा) का कार्यालय में एवं मोबाईल वेन के माध्यम से सभी विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों में प्रतिदिन प्रदर्शन केन्द्रों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा हैं। युवा मतदाताओं में उत्साह तथा बड़ी संख्या में मतदाताओं का ई.वी.एम., वी.वी. पैट के प्रति रूझान देखने को प्राप्त हो रहा है। जन सामान्य को जानकारी दी जा रही है तथा सभी मतदान केन्द्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।