राजेन्द्र को मिला ट्रायसायकल और बैसाखी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

समाज कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा दिव्यांग योजनान्तर्गत आज जिला पंचायत प्रांगण में दिव्यांग राजेन्द्र कुमार सोनी, निवासी उरला अटल आवास दुर्ग को श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, श्रीमती योगिता चन्द्राकर, सभापति, जिला पंचायत दुर्ग एवं श्रीमती झमित गायकवाड़, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग के करकमलों से ट्रायसायकल एवं बैसाखी प्रदान किया गया।

उक्त अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण श्री कमलेश कुमार पटेल, श्री जन्तराम ठाकुर, नोडल अधिकारी, श्री अरूण कुमार वर्मा, उपस्थित थे। ज्ञात हो कि उक्त आवेदक श्री राजेन्द्र कुमार सोनी जो कि पैरों से दिव्यांग है, राजेन्द्र कुमार वर्तमान में स्वयं का व्यवसाय बटालियन भिलाई एवं महिला महाविद्यालय भिलाई के पास बेल्ट, चश्मा, पर्स आदि सामाग्री का व्यवसाय करता है तथा उसकी पत्नि श्रीमती पूर्णिमा सोनी जो कि वह दोनों पैर से दिव्यांग है जिसे पूर्व में बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय किया जा चुका है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग स्वरोजगार ऋण योजना के तहत पूर्णिमा सोनी द्वारा ऋण लोन लाभ प्राप्त कर स्वयं का फोटोकापी मशीन, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का व्यवसाय कर रहे थे वर्तमान में निजी स्कूल में प्राईवेट टीचर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!