कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
July 26, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं पूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल युद्ध के शहीद जवानों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि कर एवं दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए हमारे वीर सपूतों ने अपना प्राण न्यौछावर कर दिया। उनका यह योगदान अविस्मरणीय है। कार्यक्रम में एडीएम श्री कुरूवंशी ने पूर्व सैनिक श्री लखन कुमार दीक्षित को उनके 75वें जन्मदिवस पर शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कर्नल बिसन, ग्रुप कैप्टन श्री निवास, कैप्टन शर्मा एवं विंग कमाण्डर आलोक सहाय, कर्नल डॉ. सुकुल, सुबेदार शिवेन्द्र नारायण पाण्डे एवं पैरा कमाण्डो पुरूषोत्तम कुमार चन्द्रा सहित पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के सेनाओं के बीच कारगिल युद्ध हुआ था, जिसमें 26 जुलाई 1999 को भारत ने विजय हासिल किया था। कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है और उनके शौर्य और बलिदान को याद किया जाता है।