जिले में विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों पर की जा रही कार्यवाही : मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जिले में कुल 225 प्रकरण में 67,700/- रूपये लिया गया समन शुल्क.

July 26, 2023 Off By Samdarshi News

मोटर सायकल में तीन सवारी चलने वाले, बिना रिफलेक्टर ग्लास के वाहन चलाने वाले, बिना लाइसेंस, मौके पर कागजात नहीरखने, एवअन्य धाराओं के अंतर्गत वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों पर  थाना/चौकी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

जिसमें थाना जांजगीर द्वारा 13 प्रकरण में  3900/- रूपये, नैला द्वारा 21 प्रकरण में  6300/ रूपये, बलौदा द्वारा 10 प्रकरण में  3000/- रूपये, पंतोरा द्वारा 18 प्रकरण में 5400/- रूपये, मुलमुला द्वारा 09 प्रकरण में 2700/- रूपये, पामगढ़ द्वारा 07 प्रकरण में 2100/- रूपये, शिवरीनारायण द्वारा 14 प्रकरण में 4200/- रूपये, चांपा द्वारा 10 प्रकरण में 3200/- रूपये, बम्हनीडीह द्वारा 11 प्रकरण में 3300/- रूपये, बिर्रा द्वारा 05 प्रकरण में 1500/- रूपये, अकलतरा द्वारा 05 प्रकरण में 1500/- रूपये, सरागांव द्वारा 09 प्रकरण में 2700/- रूपये एवं यातायात में 93 प्रकरण में 27,900/- रूपये का समन शुल्क ले कर मोटरयान अधिनियम की कार्यवाही की गई।

इस प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले जिले में कुल 225 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर कुल 67,700/- रूपये समन शुल्क लिया गया। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी जा रही है।