लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर में ग्राफिक डिजाइनिंग, मैनेजमेंट, एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस, ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स का दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

कोर्स में रुचि रखने वालों के लिए करियर बनाने का मिल रहा शानदार मौका

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवतियों-महिलाओं को रोजगारोन्मुखी आवासीय प्रशिक्षण कोर्स के माध्यम से बेहतर करियर बनाने का अवसर प्रदान किया गया है। जिसके तहत लाइवलीहुड कॉलेज में जिला प्रशासन के सहयोग से नवगुरुकुल संस्था द्वारा ग्राफिक डिजाइनिंग, मैनेजमेंट, एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस, ग्राफिक डिजाइनिंग के निशुल्क रोजगारोन्मुखी आवासीय प्रशिक्षण 18 महीने कोर्स संचलित किया जा रहा हैं। इन सभी कोर्स में रुचि रखने वाली युवतियां-महिलाएं इस में शानदार करियर बना सकते हैं।

बात करे मैनेजमेंट कि तो जो मैनेजमेंट की फील्ड में दिलचस्पी रखते हैं, वो लोग यह कोर्स कर इस क्षेत्र में आगे जा सकते हैं। इसमें सभी चौयनित छात्राओं को मैनेजमेंट के हर पहलू के बारे में बताया और सिखाया जायेगा। इस कोर्स को करने के बाद छात्राओं को नौकरी दिलाने में संस्था द्वारा सहयोग किया जायेगा। इस तरह कोडिंग एवं सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कोर्स के माध्यम से भी युवा शानदार करियर बना सकते हैं। वहीं एजुकेशन कोर्स में 12वीं, यूजी पास करने किये विद्यार्थी एजुकेशन कोर्स कर सकते हैं। यहाँ संचालित सभी कोर्स की अवधि अधिकतम 18 माह से की हैं। पिछले कुछ सालों से ये कोर्स बहुत डिमांड में है। इस कोर्स को करने के बाद युवा एजुकेशन के क्षेत्र में बेहतर सेवा दे सकते हैं। इसी तरह अकाउंट एंड फाइनेंस कोर्स कर युवा अपना बेहतर करियर बना सकते हैं। वहीं ग्राफिक डिजाइनिंग में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं को इस कोर्स में कोरल ड्रॉ, फोटोशॉप, डी, क्वॉर्क जैसे कई सॉफ्टवेयर सिखाए जा रहे हैं साथ ही डिजिटल, ऑडियो-विडियो प्रॉडक्शन के अलावा ग्राफिक से जुड़ी कई टेक्निकल चीजों भी बताई जा रही हैं। इसके लिए कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। इसी तरह कोडिंग एवं सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कोर्स में करियर बनाने बेहतर अवसर हैं। यहाँ संचालित सभी 5 कोर्स कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस के लिए कुल 150 सीटें हैं। बाकि रिक्त सीटों लिए सभी ब्लॉक में स्कूल, कॉलेजों में सेमिनार और परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं जहाँ इच्छुक छात्राएं आकर सेमीनार में हिस्सा ले सकती हैं और परीक्षा दी सकती हैं। वर्तमान में चयनित सभी विद्यार्थियों को 18 महीने का प्रशिक्षण जिला प्रशासन के सहयोग से लाइवलीहुड कॉलेज में दिया जा रहा हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!