चोरी के तीन आरोपियों को थाना झिलमिली पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का टीव्ही व रिसीवर किया गया जप्त!

Advertisements
Advertisements

थाना झिलमिली में धारा 380 भादवि के अंतर्गत मामला किया गया पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : दिनांक 28 मई 23 को भैयाथान निवासी अजय दुबे ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 अक्टूबर 2022 के रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में रखे सामान की चोरी कर लिए है। रिपोर्ट पर धारा 380 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। थाना झिलमिली पुलिस को अज्ञात चोर की पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर राजेश तिवारी पिता शिवनारायण तिवारी उम्र 34 वर्ष ग्राम पासल व शैलेन्द्र तिवारी उर्फ ठुररू पिता स्वर्गीय विरेन्द्र तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी भैयाथान को पकड़ा। पूछताछ पर दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी किए गए 1 नग टीव्ही व 1 नग रिसीवर को सत्यनारायण उर्फ लिलीपुट पिता आगर साय निवासी ग्राम पासल को बिक्री किए है। जिसके बाद दबिश देकर सत्यनारायण को पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का टीव्ही व रिसीवर जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली राजेन्द्र साहू, एएसआई ललित तिर्की, प्रधान आरक्षक सुखनंदन सिंह, प्रधान आरक्षक हेमंत सोनवानी, आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक हेमन्त सिंह, आरक्षक चंद्रदेव मरावी, आरक्षक रामा कुमार, आरक्षक नोविन लकड़ा व आरक्षक भीमेश सिंह आर्मो सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!