कलेक्टर के निर्देशन में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन कटौती की लगातार की जा रही कार्रवाई

Advertisements
Advertisements

अब तक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये 254 शिक्षकों के वेतन कटौती किये जाने हेतु किए गए आदेश जारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधारी द्वारा जिले में गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु शिक्षकों एवं छात्रो की उपस्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है । 8 जुलाई 2023 को शिक्षा विभाग के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला स्तर के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें सत्र 2023-24 में गुणवत्ता सुधार हेतु शत्-प्रतिशत शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया है साथ ही सत्र 2023-24 में कार्ययोजना बनाकर संस्था प्रमुखों को सुधार लाने के लिये निर्देशित किया गया उसके बाद भी शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति को देखते हुए शिक्षकों की मॉनिटरिंग हेतु गूगल फार्म बनाया गया है, जिसमें निर्धारित समय 09:45 बजे के बाद बिना पूर्व सूचना एवं आवेदन के अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी नियमित रूप से भेजी जाती है। सत्र प्रारंभ दिनांक 26 जून से लेकर आज तक कुल 254 शिक्षकों का  कलेक्टर के  निर्देशानुसार बिना पूर्व सूचना एवं आवेदन के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का अनुपस्थित दिवस का वेतन कटौती किये जाने हेतु संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!