ग्राम दावा उदयपुर में हुई बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों से मिलने जिला अस्पताल पहुँचे जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा, घायलों से मिलकर स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त कर इलाज की समुचित व्यवस्था हेतु अस्पताल अधीक्षक एवं ड्यूटी डॉक्टर को किया गया निर्देशित !

Advertisements
Advertisements

बस दुर्घटना की वस्तु स्थिति को जानकार किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु किया गया निर्देशित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर/उदयपुर : वाहन दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित सहायता उपलब्ध कराते हुए 18 घायल यात्रियों को एंबुलेंस एवं पुलिस वाहन के माध्यम से सीएचसी उदयपुर में इलाज हेतु भेजा गया। प्राथमिक इलाज पश्चात 06 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल अंबिकापुर अग्रिम उपचार हेतु भेजा गया था। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ही घर भेज दिया गया, वर्तमान में जिला अस्पताल अम्बिकापुर में शेष 6 रेफर घायलों का इलाज चल रहा है, जिसमें से 02 यात्री गंभीर रूप से घायल है।

दुर्घटना के संबंध में मिली प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार आज दिनांक 29 जुलाई 23 को प्रातः 4:00 बजे एनएच 130 में शिव शक्ति ट्रेवल्स की सिद्धार्थ रोडवेज लिखी बस क्रमांक सीजी 30 E 3649 जो बनारस से कोरबा के लिए निकली थी, जिसमें लगभग 42 यात्री सवार थे, बस ग्राम दावा उदयपुर के पास निर्माणाधीन पुलिया में अनियंत्रित होकर पलट गई थी।

इसी क्रम में आज दिनांक को जिला कलेक्टर श्री कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों से मिलकर उनका हालचाल जानने के पश्चात दुर्घटना के कारण एवं वस्तु स्थिति को जाना गया एवं घायलों के समुचित इलाज हेतु अस्पताल अधीक्षक एवं ड्यूटी डॉक्टर को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बस दुर्घटना के कारणों की समीक्षा करने के पश्चात किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधितों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। घायलों के इलाज हेतु जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस द्वारा तत्परता से राहत एवं इलाज की सहायता उपलब्ध कराई गई हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!