पावर कंपनी ने किया अंतरक्षेत्रीय बैडमिन्टन स्पर्धा का आयोजन, अंतरक्षेत्रीय बैडमिन्टन स्पर्धा में हितेन्द्र मारकण्डेय बने नंबर वन खिलाड़ी

Advertisements
Advertisements

विजयी खिलाड़ियों को प्रबंध निदेशक श्री तेलंग ने दी बधाई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी अन्तरक्षेत्रीय बैडमिन्टन स्पर्धा में रायपुर सेन्ट्रल की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। विजयी होकर लौटे खिलाड़ियों को केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के अध्यक्ष व ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एस.डी. तेलंग, केन्द्रीय कार्यालय खेल क्षेत्र के अध्यक्ष व्ही.के. साय एवं उपाध्यक्ष के.एस.मनोठिया ने बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी के केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में अंतरक्षेत्रीय बैडमिन्टन स्पर्धा का आयोजन राजनांदगांव क्षेत्र में किया गया। इस स्पर्धा में रायपुर सेन्ट्रल के हितेन्द्र मारकण्डेय ने कोरबा पश्चिम के अविनेश पाठक को परास्त कर पॉवर कंपनी के वर्ष 2021 में नंबर वन खिलाड़ी का खिताब हासिल किया।  इसके साथ ही रायपुर सेन्ट्रल के संजय वैद्य उपविजेता रहे।

तीन दिवसीय स्पर्धा के वेटरन युगल में प्रशांत नागर तथा राकेश शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रायपुर सेन्ट्रल के पुरूष खिलाड़ी बसंत सिंह एवं महिला खिलाड़ी जुवेना गोम्स तथा श्रीमती कल्पना पन्ना ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए नेशनल टीम में अपनी जगह बनाई। इस अवसर पर केन्द्रीय कार्यालय खेल क्षेत्र के क्रीड़ा सचिव आनंद मोखरीवाले तथा बैण्डमिंटन के केन्द्रीय प्रभारी ओमकार चंद्राकर, जितेन्द्र चौधरी, संजय अग्रवाल उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!