अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से कुल 270 लीटर कच्ची महुवा शराब बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !
July 30, 2023आरोपी नोहर नाथ उम्र 50 वर्ष निवासी लछनपुर थाना जांजगीर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत जांजगीर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29 जुलाई 23 को मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम लच्छनपुर में एक व्यक्ति काफी मात्रा में कच्ची महुवा शराब बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा हुआ है। मुखबीर सूचना पर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी नोहर नाथ उम्र 50 वर्ष निवासी लछनपुर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 15—15 लीटर वाले 18 नग प्लास्टिक के डिब्बों में भरी कुल 270 लीटर कच्ची अवैध महुवा शराब कीमत 27,000/-रूपये को बरामद किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध घटित करना पाए जाने से थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 510/23 कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी, आरक्षक ओम प्रकाश कुर्रे, आरक्षक शिवराय सागर, महिला आरक्षक रेणु मेश्राम का सराहनीय योगदान रहा।