एटीएम मशीन में रूपये लोड न कर आपस में मिलकर गबन करने वाले दो आरोपियों को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से एक ट्रेक्टर, मोटर सायकल सहित नगद 3,33,600/- रूपये किए गए बरामद, प्रकरण की विवेचना जारी !

July 30, 2023 Off By Samdarshi News

थाना जशपुर स्थित एटीएम से 18,48,100/- रूपये एवं थाना पत्थलगांव स्थित एटीएम से 36,86,200/- रूपये कुल 55,34,300/- रूपये (पपन लाख चौतीस हजार तीन सौ रूपये) एटीएम आपरेटर द्वारा एटीएम मशीन में रूपये लोड न कर किया था गबन,

आरोपीगण देवनारायण यादव एवं हेमानंद यादव के विरूद्ध थाना जशपुर में अपराध क्रमांक 213/23 धारा 409 भा.द.वि. एवं थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 219/23 धारा 409, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध,

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:- (1) देवनारायण यादव उम्र 27 साल निवासी श्रीटोली थाना दुलदुला, (2) हेमानंद यादव उम्र 27 साल निवासी पुरंगा थाना बगीचा.

आरोपियों से जप्ती –

(1) 01 जॉनडियर कंपनी का ट्रैक्टर कीमत 07 लाख रूपये, (2) नगद 3,33,600/- रूपये (तीन लाख तैंतीस हजार छः सौ रूपये), (3) 01 नग मोटर सायकल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी देवनारायण यादव एवं हेमानंद यादव सेक्युर वैल्यू इंडिया लिमिटेड में एटीएम ऑपरेटर का कार्य करते हैं तथा जशपुर स्थित आईडीएफसी बैंक, पत्थलगांव एक्सिस बैंक तथा डाकघर जशपुर के एटीएम में रूपये लोड करने का कार्य करते थे। दोनों आरोपीगण बैंक से रूपये प्राप्त कर उसे एटीएम में लोड करने का कार्य करते थे। इन आरोपियों द्वारा दिनांक 03 अगस्त 2022 से कई बार में जशपुर स्थित बैंक से 18,48,100/- रूपये को बैंक से प्राप्त कर उसे एटीएम में लोड न कर आपस में बांटकर गबन कर लिया गया है। इसी प्रकार पत्थलगांव स्थित एक्सिस बैंक से कई बार में 36,86,200/- रूपये को प्राप्त कर उसे एटीएम में लोड नहीं कर कुल 55,34,300/- (पछपन लाख चैंतीस हजार तीन सौ) रूपये का गबन किया गया है। 

इस प्रकरण के दोनों आरोपियों को बैंक से विभिन्न एटीएम में लोड करने के लिये रकम दिया जाता था, जिसे इनके द्वारा एटीएम में लोड न कर कभी एक लाख, दो लाख, तीन लाख रूपये को एटीएम में कम लोड करते थे एवं बचत रकम को गबन कर आपस में बांट लेते थे। दोनों आरोपियों ने प्राप्त रकम को खर्च कर दिया है। उक्त दोनों आरोपियों के पास जब रकम कम हो जाता था और कैश को बैंक में दिखाना होता था तो उनका एक साथी जो एटीएम मशीन में रकम डालने का कार्य करता है, उससे कभी 05 लाख, 10 लाख, 20 लाख रूपये बैंक में ले जाकर कैशियर को दिखा देते थे एवं दिखाये गये रकम को पुनः अपने दोस्त को वापस कर देते थे, इसके एवज में उनका दोस्त उनसे 10-15 हजार रूपये चार्ज लेता था। दोनों आरोपियों से नगदी रकम जप्त किया गया है। उक्त दोनों आरोपियों को आज दिनांक 30 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

इस प्रकरण के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, निरीक्षक सकलू राम भगत, आरक्षक 350 हेमंत कुजूर, आरक्षक 378 विनोद तिर्की, आरक्षक शोभनाथ एवं अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।