पशु चिकित्सालय बेलगहना में लगाया गया पशुपालक किसानों के लिए केसीसी शिविर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

पशु चिकित्सालय बेलगहना में क्षेत्र के पशुपालक किसानों के लिए पशुपालन में आर्थिक सहायता हेतु केसीसी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बेलगहना क्षेत्र के आसपास के 10 से 12 गांव के किसान इस शिविर का लाभ लेने के लिए आए और 206 किसानों ने पशुपालन हेतु केसीसी के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। इस शिविर में पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा पात्र हितग्राहियों का फॉर्म भरवा कर बैंक को प्रेषित किया गया। शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद रघुवंशी, जिलाधिकारी डॉ.टी डी सरजाल, विकास खंड अधिकारी डॉ.अनिमेष जायसवाल, भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक श्री गुप्ता, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक प्रबंधक श्री कमल पांडे शिविर में उपस्थित थे। किसानों को पशुपालन हेतु केसीसी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया।

इस शिविर का आयोजन पशु चिकित्सा सेवाएं रायपुर की संचालक श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में डॉ. जी एस एस तवर संयुक्त संचालक कार्यालय पशु चिकित्सा सेवाएं बिलासपुर के सौजन्य से पशु चिकित्सालय बेलगहना में आयोजित किया गया। जिसके सफल क्रियान्वयन में किसानों तथा पशु चिकित्सालय बेलगहना के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

–00–

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!