लघु खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने कार्यशाला, अधिकतम 10 लाख तक मिलेगा अनुदान

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनांतर्गत संभाग स्तरीय एक कार्यशाला का आयोजन सीएसआईडीसी, रायपुर द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बिलासपुर  के सहयोग से तिफरा स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुआ। कार्यशाला में अतिथि श्री अनिल श्रीवास्तव, कार्यपालक संचालक, सीएसआईडीसी रायपुर एवं विशिष्ट श्री हरीश केडिया अध्यक्ष छ. ग. लघु एवं सहायक उद्योग संघ की उपस्थिति में सीएसआईडीसी रायपुर की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उनके द्वारा बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्येश्य सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी प्रदान कर उन्नयन किया जाना है। इस योजना के तहत् नवीन एवं स्थापित खाद्य प्रसंस्करण इकाई अंतर्गत एकल स्वामी, भागीदारी, एफपीओ, एसएचजी एवं सहकारी संस्था को ऋण पर पात्र परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये तक अनुदान एवं परियोजना लागत का हितग्राही द्वारा न्यूनतम 10 प्रतिशत अंशदान का प्रावधान है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री एम.एल. कुशरे द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना एवं औद्योगिक नीति 2019-24 के संबंध में तथा अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री उरांव द्वारा योजना में बैंक की भूमिका के संबंध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में उद्योग संघ के महासचिव श्री शरद सक्सेना, संभाग के उद्योग विभाग के जिला अधिकारी, सी.ए. एसोसियेशन के सदस्य, जिला पंचायत के अधिकारी, संभाग के उद्यमी, बैंकों के अधिकारी एवं स्व सहायता समूह के उद्यमी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!