पत्रकार वार्ता में भाजपा जाँच दल ने मामले की न्यायिक जाँच की पुरज़ोर मांग की, कहा : हम इस लड़ाई को सदन से सड़क तक ले जाएंगे

July 30, 2023 Off By Samdarshi News

भाजपा का सवाल : प्रदेश के किसानों की खुशहाली का दावा करने वाली प्रदेश सरकार बताए, मृतक किसान पर कर्ज क्यों चढ़ा?

किसान आत्महत्या मामले की जाँच के लिए छुईहा पहुँचे जाँच दल ने कहा : प्रदेश सरकार का घोर किसान विरोधी चरित्र फिर बेनक़ाब

मृतक किसान के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवज़ा, परिवार के शिक्षित बेरोज़गार सदस्यों को नौकरी व बेरोज़गारी भत्ता देने की मांग

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारतीय जनता पार्टी के जाँच दल ने महासमुन्द जिले में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छुईहा में किसान कन्हैया सिन्हा की आत्महत्या के मामले में न्यायिक जाँच और मृतक किसान के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवज़ा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। जाँच दल के सदस्यों सांसद चुन्नीलाल साहू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू और महासमुंद जिला भाजपा अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने रविवार को राजधानी के एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधत करते हुए घटना की जाँच के बाद सामने आए तथ्यों को साझा करते हुए कहा कि  भूपेश की गलत नीति के चलते फिर एक किसान को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी इस आत्महत्या के लिए सिर्फ और सिर्फ भूपेश बघेल जिम्मेदार है  उन्होंने यह भी ऐलान किया कि भाजपा इस मामले में सदन से सड़क तक की लड़ाई लड़ेगी।

विदित रहे, प्रदेश भाजपा द्वारा किसान आत्महत्या मामले की जाँच हेतु गठित पाँच सदस्यीय जाँच दल शनिवार को ग्राम छुईहा पहुँचा था। दल के संयोजक पूर्व मंत्री व विधायक ननकीराम कँवर की अगुआई में सांसद चुन्नीलाल साहू, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा व पूर्व विधायक प्रीतम सिंह दीवान समेत प्रदेश, जिला तथा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा व मोर्चों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता काफी संख्या में ग्राम छुईहा पहुँचे थे। भाजपा जाँच दल ने ग्राम में मृतक किसान कन्हैया के निवास पर पहुँचकर मृतक किसान के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों को ढाँढ़स बंधाया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। जाँच दल ने घटना के जुड़े सत्य व तथ्य का विश्लेषण किया। जाँच दल अब अपना जाँच प्रतिवेदन प्रदेश भाजपा को सौंपेगा। मृतक किसान की पत्नी मिलवंतीन बाई, पुत्र भागीरथी व पौत्र-पौत्रियों ने बताया कि खेती-किसानी से ही उनके परिवार का भरण-पोषण हो रहा है, लेकिन कभी लो-वोल्टेज़ के कारण पानी की कमी, कभी फ़सल पर बीमारियों का प्रकोप होने से पिछले 8-9 वर्षों से फ़सल का नुक़सान हो रहा था और लगातार घाटा उठाना पड़ रहा था। कर्ज़ काफी बढ़ गया और शासन-प्रशासन की बेरुख़ी के चलते कन्हैया सिन्हा को यह आत्मघाती क़दम उठाना पड़ा।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व जाँच दल के सदस्य संदीप शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा इस मामले में लीपापोती की जा रही है और मृतक के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का झूठा दावा किया जा रहा है। यहाँ रिकॉर्ड में दिख रहा है कि 2019 के बाद बैंक व साहूकारों से सात-आठ लाख रुपए का कर्ज़ इस किसान ने लिया था। इससे पहले इसके नाम पर कोई कर्ज़ नहीं था। श्री शर्मा ने सवाल किया कि कांग्रेस की इस प्रदेश सरकार के सत्ता में आने के बाद ऐसी क्या परिस्थिति बनी कि इस किसान को कर्ज़ लेना पड़ा? यह कहना हास्यास्पद है कि मृतक किसान ने चार लाख रुपए का धान बेचा। चार एकड़ की खेती में चार लाख रुपए का धान कोई किसान कहाँ से बेच देगा? यह सब गप्पें हाँकना प्रदेश की भूपेश सरकार की आदत बन गई है। अगर प्रदेश के किसानों की खु़शहाली का दावा प्रदेश सरकार कर रही है तो वह इस बात का ज़वाब दे कि मृतक किसान पर कर्ज़ क्यों चढ़ा? प्रदेश में किसान आत्महत्या के लिए मज़बूर क्यों हो रहे हैं? प्रदेश सरकार केवल झूठे दावों और आँकड़ों का ढिंढोरा न पीटे।

भाजपा जाँच दल के सदस्य व प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि लो-वोल्टेज़ के कारण पिछले साल उसकी पूरी फ़सल बर्बाद हो गई। उससे पहले भूरा माहो से उसकी फ़सल ख़राब हो गई थी। उसका भी किसान को फ़सल बीमा का कोई लाभ नही मिला। इस बर्बादी का ज़िम्मेदार कौन है? भाजपा लगातार यह मुद्दा उठाती आ रही है कि बिजली समस्या, नकली खाद और कीटनाशक दवाओं की बिक्री , फसल बीमा में कोताही से किसान परेशान हो रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता इधर-उधर की बातें न करें, यह बताएँ कि किसानों का क़ाफ़िला लुट क्यों रहा है? प्रदेश सरकार बड़ी-बड़ी बातें न करके प्रदेश के किसानों के साथ घटने वाली हर दुर्घटना के लिए अपनी ज़िम्मेदारी स्वीकार करे। दूसरे प्रदेशों में जाकर 50-50 लाख रुपए का मुआवज़ा बाँटने वाली प्रदेश सरकार को छत्तीसगढ़ के किसानों के प्रति जवाबदेह होना पड़ेगा और मुख्यमंत्री बघेल को इस परिवार के साथ आकर खड़ा होना पड़ेगा। प्रदेश सरकार दूसरों पर सवाल उठाने के बजाय खु़द से सवाल करे कि वह छत्तीसगढ़ के किसानों को क्या दे रही है? किसानों को न सही आनावारी रिपोर्ट की जानकारी दी जा रही है, न ही उन्हें फसल बीमा का लाभ मिल पा रहा है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने बताया कि मृतक किसान कन्हैया के परिवार में उसका एक पुत्र भागीरथी, एक पौत्र दूजकुमार  तीन पौत्रियाँ केमेश्वरी, तुलेश्वरी और मानसी हैं। इनमें मानसी अभी कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है, जबकि केमेश्वरी BA, तुलेश्वरी 12th और दूजकुमार हायर स्नातक उत्तीर्ण हैं जिन्हें प्रदेश सरकार की वादाख़िलाफ़ी के चलते न तो रोज़गार मुहैया हुआ है और न ही आज तक बेरोज़गारी भत्ते का एक रुपया मिला है। दूसरे प्रदेश में जाकर 50-50 लाख रुपए का मुआवज़ा बाँटकर सियासी ड्रामेबाजी करने वाले मुख्यमंत्री बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में आत्महत्या करने वाले किसान कन्हैया को सिर्फ 20 हज़ार रुपए देने से काम नहीं चलेगा। इस प्रकार का भेदभाव करके बघेल सरकार क्या साबित करना चाहती है?

राज्य सरकार और बीमा कंपनी में घालमेल : चुन्नीलाल

भाजपा सांसद चुन्नीलाल साहू ने पत्रकारों से कहा कि किसानों को फ़सल बीमा का लाभ नहीं मिलने और लो-वोल्टेज़ की समस्या के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार सीधे तौर पर ज़िम्मेदार है जिसके चलते किसान त्रस्त हो रहे हैं और अंतत: आत्महत्या के लिए मज़बूर हो रहे हैं। श्री साहू ने आरोप लगाया कि फ़सल बीमा केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन उसका क्रियान्वयन प्रदेश सरकार करती है और बीमा कंपनी का राज्य सरकार के साथ घालमेल है। इस साजिशाना घालमेल के चलते बीमा कंपनी आनावारी रिपोर्ट बदल देती है, जो किसानों के बड़े नुक़सान की वज़ह है। अभी तक फ़सल बीमा का पोर्टल नहीं खुला है जबकि फ़सल बीमा के लिए पंजीयन कराने के लिए अब सिर्फ़ दो दिन ही बचे हैं। श्री साहू ने कहा कि किसानों को लेकर प्रदेश सरकार की तमाम व्यवस्थाएँ लचर हैं और प्रशासन निष्क्रिय व संवेदनहीन है। आज भी किसान उन्हीं दिक्कतों का फिर सामना कर रहे हैं।

लो-वोल्टेज़ और अन्य दिक़्क़तों से जूझ रहे किसान : पवन

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जाँच के दौरान मृतक किसान के नाम पर एक निजी बैंक 4.50 लाख रुपए का ऋण और निजी स्तर पर 2.60 लाख रुपए कर्ज़ लेने के दस्तावेज़ पाए गए। परिजनों ने लो-वोल्टेज़ के चलते दो सीज़न की रबी फ़सल के चौपट हो जाने के कारण ऋण नहीं चुका पाने की बात बताई। इस बात का उल्लेख भी अपने सुसाइड नोट में मृतक किसान कन्हैया ने किया है। श्री साहू ने कहा कि इस घटना से यह साबित हो चला है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के नाम पर केवल सियासत करके झूठे दावे कर रही है और फ़र्जी आँकड़ों के ज़रिए अपनी झूठी वाहवाही करा रही है। ऐसी किसान विरोधी और संवेदनहीन सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है, जिसकी कुनीतियों और कुशासन के चलते प्रदेश में कांग्रेस के शासनकाल में 1000 किसानों को आत्महत्या करने लिए मज़बूर होना पड़ा है। पत्रकार वार्ता में भाजपा सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल व प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता भी उपस्थित थे ।