विधानसभा आम निर्वाचन 2023 : फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु तिथियां निर्धारित, नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को, विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन

July 30, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियो का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में तिथियां निर्धारित की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन के लिए 2 अगस्त निर्धारित है। दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक और मतदान केंद्र स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त निर्धारित है।  विधानसभा स्तर पर समस्त हायर सेकेंडरी स्कूलों , महाविद्यालयों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने एवं पुनरीक्षण संबंधी कार्य किया जाएगा।

2 अगस्त को जिले के समस्त हायर सेकेंडरी स्कूलों एवं महाविद्यालयों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान एवं मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी । 19 एवं 20 अगस्त को जिले के बृद्धजन एवं नवविवाहिता वधुओं, को सम्मानित करने कहा गया है। साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें जिला स्तर पर साइकिल रैली, मैराथन दौड़, मानव श्रृंखला निर्माण, मतदान  जागरूकता रैली, तहसील स्तर पर मोटरसाइकिल रैली एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बृद्धजन एवं नवविवाहिता वधुओं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा तथा महाविद्यालय स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता, नारा प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता जैसे विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा।