‘हमर बेटी हमर मान’ कार्यक्रम के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ टीम द्वारा विभिन्न संस्थानों में जाकर बालिकाओं को किया जा रहा है जागरूक, उपस्थित बालिकाओं को “अभिव्यक्ति एप्प” के संबंध में जानकारी देकर कराया जा रहा है डाउनलोड.
July 31, 2023अभिव्यक्ति एप्प महिला सुरक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण एप्प है एवं इस पर प्राप्त शिकायतों का किया जा रहा है त्वरित निराकरण,
“अभिव्यक्ति एप्प” पर बिना थाना गये, सीधे ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराकर निराकरण की स्थिति को देखा जा सकता है,
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी
जशपुर/कुनकुरी : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बालिकाओं/युवतियों के सर्वांगीण विकास एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से हमर-बेटी, हमर मान कार्यक्रम जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है, साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु “अभिव्यक्ति” एप्प निर्मित किया गया है। इस एप्प के माध्यम से महिलायें/बालिकायें बिना थाने गये अपनी शिकायत ऑनलाईन कहीं से भी दर्ज करा सकती हैं एवं निराकरण की स्थिति ऑनलाईन देख सकते हैं।
जिला पुलिस जशपुर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु लगातार प्रयासरत है तथा जिले के विभिन्न स्कूलों, छात्रावास, सार्वजानिक स्थल, साप्ताहिक बाजार, प्रशिक्षण केन्द्र, अस्पताल, विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थानों एवं ग्रामों में चौपाल लगाकर नियमित रूप से “अभिव्यक्ति” एप्प का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 31 जुलाई 2023 को महिला प्रकोष्ठ टीम निरीक्षक आशा तिर्की एवं उनकी टीम द्वारा जशपुर स्थित संस्थान LIKEAURA MARKET प्राईवेट लिमिटेड बांकीटोली में जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया एवं महिला/बच्चों की सुरक्षा के लिये टोल फ्री नम्बर 1800-123-6010 एवं अभिव्यक्ति एप का प्रचार-प्रसार किया गया है। इस दौरान बेटियों के लिये कानून में दिये गये अधिकारों की जानकारी देते हुए गुड-टच बैड टच की जानकारी भी दी गई। कोई भी पीड़ित बालिका स्वयं अथवा बालिका की ओर से किसी व्यक्ति के द्वारा अपने साथ हो रहे शोषण, अत्याचार, दुर्व्यवहार, परेशानी या अपराध की शिकायत दर्ज कराने संबंधी जानकारी दी जा गई। महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा निर्मित “अभिव्यक्ति” के द्वारा संकट की स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता मिलने, बिना थाना गये शिकायत दर्ज कराने एवं उसके निराकरण की स्थिति पता करने के संबंध में जानकारी देते हुये जागरूक किया जा रहा है।
जशपुर पुलिस की अपील –
जिला पुलिस जशपुर अपील करती है कि बच्चों की सुरक्षा के लिये टोल फ्री नम्बर 1800-123-6010 एवं अभिव्यक्ति एप्प को अधिक से अधिक प्रचारित करें एवं बच्चे/महिलायें/बालिकाऐं अपनी सुरक्षा/शिकायतों हेतु उपयोग करें। अपने स्मार्टफोन में “अभिव्यक्ति” एप को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करायें।